ऑल इण्डिया राजस्थान ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता बीकानेर में

बीकानेर जिले में ऑल इण्डिया राजस्थान ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13.04.18 से 15.04.18 तक बीकानेर मंे किया जा रहा है। इसमें ऑल इंडिया से 500 बच्चों ने भाग लिया। यह ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता बीकानेर जिले के शिव पार्वती भवन, गंगाशहर में किया गया। इस ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर ओलम्पिक संघ के सचिव श्री के.के. व्यास जी, फिजीकल एण्ड स्पोटर््स श्री विनोद चौधरी तथा इन्टरनेशनल रैफरी व कोच अनूप चतुर्वेदी व नीलेश मीणा उपस्थित रहे। बीकानेर में यह पहली बार नेशनल लेवल प्रतियोगिता आयोजित की गई। सचिव कार्तिक गुप्ता ने बताया कि छात्रा वर्ग अण्डर 37 किग्र्रा में अक्षिता चांगरा ने स्वर्ण पदक, अण्डर 41 किग्रा. में तनुश्री झंवर व भाविशा बिश्नोई ने कांस्य पदक, अण्डर 47 किग्रा. में माही नवलखा ने रजत पदक, अण्डर 51 किग्रा में भारती शर्मा ने स्वर्ण पदक व रानी सिपानी ने रजत पदक जीता। वहीं अण्डर 59 किग्रा में आयुषि जैन ने सिल्वर, सब जूनियर वर्ग अण्डर 47 में अदिति बैद ने स्वर्ण पदक व दक्षिता आचार्य ने रजत पदक जीता। इसी प्रकार सब जूनियर अण्डर 50 किग्रा. में आदित्य चौहान व मानस सुराणा ने कांस्य पदक जीते। अण्डर 20 किग्रा. में आरचि खत्री ने रजत पदक, सब जूनियर अण्डर 35 किग्रा. में रूचिका चतुर्वेदी ने स्वर्ण पदक व अंजली लालवानी ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर अण्डर 21 किग्रा में मोहित उपाध्याय ने कांस्य पदक, अण्डर 23 में जयनिक बांठिया ने रजत पदक, इसी प्रकार अण्डर 27 किग्रा में युवराज चांगरा कांस्य, अण्डर 29 किग्र्रा में रूदांस जैन ने रजत पदक, अण्डर 35 किग्रा में कुनाल ओझा व कपिल बिश्नोई ने रजत व कांस्य पदक, अण्डर 38 किग्रा. में मेहूल पेड़िवाल व दर्शन सेठिया ने क्रमशः स्वर्ण व कांस्य पदक, सीनियर और जूनियर अण्डर 63 किग्रा में मन्नत अरोड़ा ने स्वर्ण पदक जीते। अण्डर 45 सब जूनियर में युवराज सतावत ने स्वर्ण पदक जीता। अण्डर 73 किग्र्रा में फूलराज सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। हैवी वेट में भरत गांधी ने सिल्वर पदक जीता। अण्डर 80 किग्रा में अरूण कुमार ने कांस्य पदक जीता। अण्डर 54 किग्रा में अभिषेक शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। कार्तिक गुप्ता ने बच्चों को अपने भार वर्ग में मैडल लाने पर बच्चों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही बीकानेर सचिव कार्तिक गुप्ता ने यह बताया कि बीकानेर में पहली बार इलेक्ट्रिक चेस्ट गार्ड पर बच्चों की ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता करवाई।
BEST FIGHTER: Mannat Arora, Abhishek Kumar, Akshita Changra, Ruchika Chaturvedi

कार्तिक गुप्ता
सचिव

error: Content is protected !!