बीकानेर के 31 गाँवों में होगा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित

बीकानेर। 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिले में 23 व 24 अप्रैल को सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का विशेष राउंड चलाया जाएगा जिसमे भारत सरकार द्वारा चयनित 31 गाँवों में बच्चों व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। “ग्राम स्वराज अभियान-सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम” का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है। अभियान के दौरान देश भर के 21,058 गांवों के लिए गरीब समर्थक पहलों में मिशन इन्द्रधनुष, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा।
मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की बीकानेर इकाई के सहयोग से स्वास्थ्य भवन सभागार में इन 31 गाँवों से सम्बंधित चिकित्साधिकारी, एल.एच.वी. व ए.एन.एम. के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि अभियान की सीधी मोनिटरिंग प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है इसलिए इस अभियान को सर्वोत्तम प्राथमिकता के साथ चलाया जाएगा। चूक और लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के मात्र 31 गाँव में अभियान चलना है इसलिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए पूरा जोर लगा दें। उन्होंने प्रत्येक ग्रामवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने वैक्सीन की आपूर्ति समय पर कर लेने, समस्त दवाईयों व जांच किट का स्टॉक रखने और उपकरण चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ व चिकित्साधिकारियों को समस्त गाँव स्वयं भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. मंजूलता शर्मा ने अभियान से सम्बंधित कार्यों व रिपोर्टिंग का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हेड काउंट सर्वे के सत्यापन, सत्र स्थल के सही चयन, सही आईईसी प्रदर्शन व गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण सेवाओं के लिए सटीक माइक्रोप्लानिंग पर जोर दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!