बाल विवाह रुकवाया

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 18 अप्रेल । सीसवाली थाना क्षेत्र के पटपड़ा गांव में हो रहे नाबालिग लड़की का बाल विवाह पुलिस व प्रसाशन की ततपरता से रुकवाया गया । थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि नाबालिग दीक्षा पुत्री गणेशराम मीणा(17) आखेड़ी थाना सदर बारां अपनी नाबालिग लड़की का विवाह पटपड़ा निवासी अपने मामा रामस्वरूप मीणा के यहाँ आकर बुधवार को कर रहे थे । जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह के निर्देश पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सिंघव व नायब तहसीलदार सियाराम मीणा तथा थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह मय स्टाफ के पटपड़ा पहुंचे और परिजनों के साथ समझाईस की । मगर नही माने तो सीसवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता गणेशराम, मामा रामस्वरूप(पटपड़ा), मामी तुलसी बाई, मा सुनीता बाई(आखेड़ी), हलवाई नंदलाल सोनी(सीसवाली)को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया । और शादी को रुकवाया ।

आखातीज पर आज ही थी शादी
आखेड़ी निवासी नाबालिग लड़की के साथ फेरे आज ही होने थे । इसकी तैयारी पूरी थी । लड़की के पिता सीसवाली थानाक्षेत्र के गांव पटपड़ा निवासी लड़की के मामा के यहाँ आकर कर रहे थे । मगर जिला कलक्टर बारां की ततपरता से नाबालिग का बाल विवाह होने से रुक गया । कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया और इसमें शामिल पिता, मा, मामा, मामी, हलवाई को गिरफ्तार कर लिया गया ।

नाबालिग लड़की नही मिली
थानाधिकारी ने बताया कि मामा के यहाँ लड़की नही मिली नाबालिग लड़की को गायब कर दिया इसको देखते हुए उसके परिजनों को गिरपतार कर बाल विवाह को रुकवाया गया ।

error: Content is protected !!