चिकित्सक संवेदनशीलता से कार्य कर रोगियों को राहत पहुंचाएं- गुप्ता

निःशक्तता प्रमाण-पत्रा समय पर जारी करने के दिए निर्देश
बीकानेर, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक संवेदनशीलता से कार्य करते हुए रोगियों को राहत पहुंचाएं। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के तहत पंजीकृत सभी दिव्यांगों को आगामी पांच दिन में निःशक्तता प्रमाण-पत्रा दे दिए जाएं। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित चिकित्सकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
गुप्ता गुरूवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर किश्त जारी की जानी सुनिश्चित हो। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्धारित व आवश्यक उपकरणों, दवाईयों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। नसबंदी शिविरों में पूरी सुविधाएं उपलब्ध हांे।
10 हजार 762 निःशक्तता प्रमाण-पत्रा जारी होने शेष- बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्तर पर बड़ी संख्या में निःशक्तता प्रमाण-पत्रा जारी नहीं हुए हैं। इसके तहत बीकानेर ब्लॉक पर 1599, नोखा ब्लॉक पर 2335, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक पर 2803, पांचू ब्लॉक पर 3281, खाजूवाला ब्लॉक पर 638 व लूणकरनसर ब्लॉक पर 99 प्रकरणों सहित कुल 10 हजार 762 प्रकरणों में निःशक्तता प्रमाण-पत्रा जारी होने शेष हैं। इस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि विभिन्न स्तरों पर लम्बित इन प्रकरणों का आगामी पांच दिन में निस्तारण किया जाए, जिससे दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें।
प्रगति समीक्षा- बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले के 5 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कॉमपैक मोबाइल लैब की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 80 हजार 987 पैकेज बुक किए गए हैं, जिनके तहत 4551.5 लाख रूपए की राशि प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 63 हजार 821 एनएनसी रजिस्टेªशन, 46 हजार 654 संस्थागत प्रसव व 51 हजार 197 पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। राष्ट्रीय अंधता नियंत्राण कार्यक्रम के तहत 74 नेत्रादान हुए, जिनका उपयोग कर लिया गया।
बैठक में डॉ. सी एस मोदी, डॉ नवल गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. अनिल वर्मा, डा.ॅ राधेश्याम वर्मा, सुशील कुमार, डॉ. संजय गर्ग उपस्थित थे।

सैनिकों की पुत्रियों को कोटा में मिलेगी आवासीय सुविधा
बीकानेर, 19 अप्रैल। सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों की पुत्रियां जो मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि में प्रवेश के लिए कोटा में कोचिंग ले रही है, उन्हें सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
सैनिक कल्याण अधिकारी बी के मजूमदार ने बताया कि कोटा में गर्ल्स हॉस्टल प्लॉट नम्बर 33-35 बीएसएनएल सर्किल आर के पुरम सेक्टर बी में इसके लिए आवास शुल्क 600 रूपए प्रतिमाह, विद्युत शुल्क 150 रूपए प्रतिमाह तथा पानी शुल्क 50 रूपए प्रतिमाह की दर से प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। शैक्षणिक सत्रा 2018-19 में छात्रावास में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जे के लोन हॉस्पीटल के सामने नयापुरा कोटा में आवेदन कर सकती है।

शुक्रवार को आयोजित होगा उज्जवला दिवस
बीकानेर, 19 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को उज्जवला दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले के 37 गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर अपने-अपने क्षेत्रा में प्रतिनिधियों को भेजेंगे। प्रतिनिधि इन गांवों में आमजन को गैस कनेक्शन दिलवाने की कार्यवाही करेंगे।

मेघवाल ने स्वतंत्राता सेनानी व्यास के निधन पर जताया शोक
बीकानेर, 19 अप्रैल। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरूवार को स्वतंत्राता सेनानी स्वर्गीय दाऊलाल व्यास को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने स्वर्गीय व्यास के मोहता चौक स्थित आवास पर पहुंच कर शोक-संतप्त परिजनों श्रीगोपाल, ब्रजगोपाल, संतोष व आनंद को सांत्वना दी। इस दौरान श्री मेघवाल के साथ डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा भी मौजूद थे।

आरएमजीबी को हुडको करेगा पुरस्कृत
बीकानेर, 19 अप्रैल। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक अध्यक्ष एस.पी.श्रीमाली को हाउसिंग एवं अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के 48 वें स्थापना दिवस पर 25 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्यमंत्राी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आरएमजीबी को प्रधानमंत्राी आवास योजना के – क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिये लगातार दूसरे वर्ष आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रीब्युशन अवार्ड से पुरस्कृत किया जायेगा। आरएमजीबी, प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कर योजना के सफल क्रियान्वयन में अग्रणी बैंक रहा है। बैंक द्वारा प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत हुडको की ऋण से जुड़ी ब्याज सब्सिडी योजना में शहरी गरीबों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु ऋण सुविधा प्रदान की जाती है।
बैंक के क्षेत्राीय प्रबंधक समन्दर सिंह गहलोत ने बताया कि श्रीमाली को गत वर्ष भी हुडको सीएलएसएस योजना में सर्वोत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने हेतु बेस्ट परफोर्मिंग प्राइमरी लेंडिंग इन्स्टीट्यूट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। बैंक द्वारा ग्राम स्वराज योजनान्तर्गत 8 ग्रामों में जनधन खाते खोलने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना तथा पीएमजेजेबीआई योजनाओं से सभी नागरिकों को जोड़ा जायेगा।

error: Content is protected !!