स्व. डॉ. करणीसिंह की 14वीं जयंती पर उनको याद किया

बीकानेर क्षेत्र के 25 वर्षो तक सांसद रहे अर्जुन एवार्ड से सम्मानित अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज बीकानेर राजघराने के सदस्य रहे स्व. डॉ. करणीसिंह की 14वीं जयन्ति उनके जनहित के कार्यो को किसान नेता जयनारायण व्यास की अध्यक्षता मे सभा कर श्रद्धांजली।
पूर्व घोषित कार्यक्रमानुासर विगत वर्ष की भांती सबुह 11.00 बजे गांधी पार्क में जनकिसान पंचायत (गैर राजनैतिक) संगठन राजस्थान के पदाधिकारीयो व तहसील कार्यकर्ताओं ने संरक्षक जय नारायाण व्यास की अध्यक्ष्ज्ञता में सभा कर स्व. करणीसिंह की जयन्ति पर उनके द्वारा किये गये कार्या को याद कर श्रद्धांजली दी ।
व्यास ने करणीसिंह के जीवन पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि बीकानेर राजपरिवार के सदस्य थे लेकिन उनका व्यवहार हमेशा एक नेक ईंसान व हर वर्ग को सम्मान करने वाला रहा। उनके द्वार हर व्यक्ति के लिए खुले रहते थें। उन्होने 25 वर्ष तक बीकानेर का संसद के प्रतिनिधितत्व करते आमजन की व देशहित की बाते संसद मे जिम्मेदारी से उठाई। उनका पुरा जीवन जनता की भलाई की सोच का रहा। मृदुभाषा व हरदिल अजीज व्यकित्तव के धनी थें उनके आदर्शो को अपनाना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजदली देना है।
सभा में हनुमनसिंह भाटी, भीखसिंह हरासर, भंवरसिंह सिसोदिाय, ललित मोहन, मुकुल गौड, गोविन्द राजपुत, नरपतसिंह, विक्रमसिंह पूर्व सरपंच खारा, हरिसिंह कानासर, आईदनसिंह शोभासर, पेपसिंह भाटी बदरासर, ईससिह पेमासर, रामलाल कुम्हार सागर, हनुमानसिंह रिडमलसर पुरोहितान, शिवदानंिसह नाल, ब्रदीमहाराज देशनोक, बलवीरसिंह बिश्नोई भरू, लालसिंह पूर्व सरपंच ने स्व. सिंह को गरीब व किसान हितैशी बताते हुए बहा कि उनकी जीवन जनहित में लगा रहा उनके बताये मार्ग पर चलहना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजली होगी।
संगठन राजनैतिक स्वरूप देशहित व जनहित में काम करने वाले महानुभवाओं के किये कार्यो को जनता व युवावर्ग मे पहुचाकर अपना व देश का विकास करने की पेरणा लेने का प्रयास करता है उसी कडी में यह कार्यक्रम था।
मिडिया व सभा में पधारो लोगो का भीमसिंह नापासार संयोजक जन किसान पंचायत ईकाई रिडमलसर ने आभार व्यक्ति किया।
ललित मोहन संगठन इन्चार्ज

error: Content is protected !!