दिव्यांग पेंशन के लिए भटकता हुआ, बुजुर्ग महिलाये भी परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 23 अप्रेल । किशनगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामपुर टोंडिया के गांव माधोपुर में एक दिव्यांग पेंशन की आस में इधर उधर भटक रहा है । आवेदन से लेकर अंतिम प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी इस दिव्यांग की पेंशन स्वीकृत नही हुई है । कल्लू सहरिया दोनों पैरों से दिव्यांग है । और ट्राईसाइकिल से इधर उधर सरकारी कार्योलयों के चक्कर लगाता रहता है । इसने बताया कि मेरे पास बस पास, निःशक्त पहचान पत्र सहित सभी दस्तावेज है । और आवेदन किये हुए कई महीने बीत गए । उसके बाद भी अभी तक पेंशन स्वीकृति की कोई उम्मीद नही जागी है । इसके परिवार में तीन पुत्र है । कनीराम, करिया, दोनों शादी शुदा है । और परिवार के साथ अलग रहते है । एक पुत्र उदय इनके साथ रहता है । यह मेहनत मजदूरी करता है । कल्लू की पत्नी पार्वती ही परिवार एक मात्र सहारा है । जो मेहनत मजदूरी कर अपने पति व बेटे को पाल रही है । कल्लू ने बताया कि पेंशन की मांग करते करते थक गया । पता नही कब मिलेगी । इसी तरह कालूलाल सहरिया को दो माह से व पत्नी मथरी बाई को 6 माह से, पुष्पा पत्नी पांचू को 7 माह से, माधोपुर निवासी तुलसा बाई को 3 माह से, विधवा नहिला कन्या बाई को 4-5 माह से, लुमा बाई को 2 माह से, परमा को भी 2 माह से पेंशन की राशि नही मिल रही है । इसी तरह माधोपुर निवासी महावीर पुत्र रामस्वरूप सहरिया को 4 माह से पेंशन व राशन सामग्री नही मिल रही है । इसके दोनों हाथ की अंगुलिया खराब होने के कारण फिंगर प्रिंट नही आते है । इन्होंने बताया कि बैंक बीसी के पास जाते है तो बोलता है कि फिंगर प्रिंट नही आने के कारण आपको पेंशन नही मिल रही है, बैंक में जाओ वहाँ जाते है तो बीसी के पास जाने को बोला जाता है । इस तरह बुजुर्गों को परेशान किया जा रहा है । वही इनकी बैंक पासबुकों में एंट्री भी नही की जाती है । चाहे मनरेगा के भुकतान हो या पेंशन की राशि की एंट्री हो किसी भी तरह की एंट्री बैंक पासबुक में नही की जाती है । किशनगंज क्षेत्र में अधिकतर गांवों के उपभोक्ताओं की बैंक पासबुक में एंट्री नही की जाती है । इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है । फिंगर प्रिंट नही आने के कारण बैंक बीसी द्वारा इनको भुकतान नही किया जाता है । और जब बैंक में जाते है तो वहाँ भी इनको भुकतान नही किया जा रहा है । इस तरह इन बुजुर्गों का समय व धन दोनों की बर्बादी होती है । इस सम्बंध में उप खंड अधिकारी गोपाललाल मीणा किशनगंज ने बताया कि आवेदन करने के बाद तो अब तक तो पेंशन मिल जाना चाहिए । फिर इस तरह का कोई मामला है तो विकास अधिकारी से बात कर समाधान करवाया जावेगा । वही जिन लोगो को पेंशन नही मिल रही है । उनकी जांच करवाकर पेंशन का भुकतान करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!