न्याय आपके द्वार-2018 के पहले दिन निस्तारित हुए 398 प्रकरण

बीकानेर, 1 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 398 प्रकरण निस्तारित किए गए।
कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने बताया कि बीकानेर के गुसाईंसर, लूणकरनसर के जैतपुर, नोखा के सुरपुरा व सिंजगुरू, कोलायत के कोटड़ी, पूगल के आडूरी, छत्तरगढ़ के संसारदेसर, श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर में शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि उपखंड स्तर शिविर में बीकानेर एसीईएम के तहत 3, नोखा के 4, लूनकरनसर के 12, श्रीडूंगरगढ़ के 2, कोलायत के 11 व छतरगढ़ के तहत 2 प्रकरणों सहित कुल 34 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 20, धारा 53 के 3, धारा 88 के 6, धारा 86 का 1,धारा 83, 183,212 के 4 प्रकरण शामिल है।
इसी प्रकार तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कोलायत में 49, श्रीडूंगरगढ में 84, छतरगढ़ में 79, नोखा में 59, लूणकरनसर में 92 सहित कुल 364 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 109, खाता दुरूस्ती के 21, खाता विभाजन के 6, धारा 251 का 1, रेवेन्यू काॅपी के 121 तथा अन्य 105 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान सीमाज्ञान का एक प्रकरण प्राप्त हुआ।
बुधवार को यहां लगेंगे शिविर-
न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को नोखा के जसरासर, कोलायत के संतोष नगर, खाजूवाला के बेरियांवाली व श्रीडूंगरगढ़ के बाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
—-
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 मई को
बीकानेर, 1 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 मई को प्रातः 10.30 बजे से अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। ये जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने दी।

error: Content is protected !!