ग्रुप कमांडर शर्मा द्वारा एन.सी.सी.1 राज. आर एण्ड वी. स्क्वाड्रन का वार्षिक निरीक्षण

बीकानेर, 8 मई। राष्ट्रीय कैडेट कोर के जोधपुर मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल सुधंाशु शर्मा ने वेटरनरी विश्वविद्यालय में मंगलवार को 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी की इकाई का वार्षिक निरीक्षण किया। कर्नल शर्मा ने यूनिट की गतिविधियों के साथ ही घोड़ा लाईन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीकानेर में युवाओं के घुड़सवारी प्रशिक्षण कार्यों और यूनिट द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर कैडेट््स को कहा कि एनसीसी के महत्व को समझंे, उन्हें घुड़सवारी जैसे दुर्लभ खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है। कैडेट्स मनोयोग और मेहनत से अपना नाम रोशन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गणतंत्रा दिवस परेड की घुड़सवारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही ट्राॅफी व पदक जीतकर पूरे राजस्थान में यूनिट का नाम रोशन किया। पिछले कई वर्षों से स्क्वाड्रन लगातार सफलता हासिल करती आ रही है। कर्नल शर्मा को यूनिट के समादेशक अधिकारी ले. कर्नल अशोक सिंह राठौर ने यूनिट की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान ले. सुनीता चैधरी, पूर्व एनसीसी सहयोगी अधिकारी डाॅ. आर.एन. कच्छवाहा, केयर टेकर उम्मेद सिंह बीठू, बजरंग लाल जोशी और यूनिट के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!