कैलगिरी आई हॉस्पिटल को 14 लाख दानस्वरूप भेंट

समाजसेवी सिंघल ने जयपुर कैलगिरी आई हॉस्पिटल को C-3-R मशीन के लिए 14 लाख दानस्वरूप भेंट किये।
जयपुर । श्री मिश्री लाल सिंघल ने आपने पिता श्री कन्हैया लाल सिंघल एवं माता श्रीमती सोनिया देवी की याद में जयपुर कैलगिरी आई हॉस्पिटल को C-3-R मशीन खरीदने के लिए रुपये 14 लाख की राशि दानस्वरूप भेंट किये।
जयपुर कैलगिरी आई हॉस्पिटल के बोर्ड/ट्रस्ट ने अपनी बैठक दिनांक 17-02-2018 में उनके द्वारा प्रदत्त इस दान राशि से सी-3-आर मशीन खरीदने का निर्णय ले उक्त मशीन को क्रय कर ली गयी है। जिसका उदघाटन समारोह दिनांक 13-02-2013 को सांय 4:30 बजे जयपुर कैलगिरी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। उनके द्वारा प्रदत्त यह वित्तिय सहायता ऐसे युवा नेत्र रोगियों की मदद करेगी जो चिकित्सा के अभाव में अंधता के नजदीक पहुच सकते है। हॉस्पिटल के अध्यक्ष माननीय जस्टिस एस. एन. भार्गव द्वारा श्री मिश्री लाल सिंघल का सम्मान एवं हस्ताक्षरयुक्त प्रशस्ति पत्र इस समारोह में उन्हें प्रदान किया गया।
संदीप शर्मा
9414066866

error: Content is protected !!