राजस्व शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं ग्रामीण-प्रधान

बीकानेर, 14 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी ने तेजरासर ग्राम पंचायत में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्व शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए उनके बरसों से अटके हुए कार्यों पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं दूर करें। प्रधान ने ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंच कर अपने कार्य करवाने की अपील की। शिविर में एसीईएम बीकानेर मोनिका बलारा, तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित कार्मिक उपस्थित थे।
सोमवार को निस्तारित हुए 1013 प्रकरण
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 1013 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों में एससीईएम बीकानेर में 5, श्रीडूंगरगढ़ में 7, लूणकरनसर में 3, नोखा में 2, छतरगढ़ में 11, कोलायत में 8 प्रकरणों सहित कुल 36 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 16, धारा 88 के 10, धारा 188 का 3, म्यूटेशन अपील 1, इजराय का 1, रास्ता 251 के 2, धारा 83, 183,212 के 3 प्रकरण शामिल है।
भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 977 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बीकानेर में 51, श्रीडूंगरगढ में 131, नोखा में 54, छतरगढ़ 129, कोलायत में 612 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 230, खाता दुरूस्ती के 28, खाता विभाजन के 18, गैर खातेदारी से खातेदारी के 21, रेवेन्यू काॅपी के 104, तथा अन्य 576 प्रकरण शामिल है।
मंगलवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर-
अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। भाकर ने बताया कि बीकानेर उपखंड के मालासर, लूणकरनसर के रावांसर, नोखा के दावा व बंधड़ा कोलायत के रणजीतपुरा, पूगल के पहलवान का बेरा तथा श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ में राजस्व शिविर आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!