प्रतियोगी दौर में विद्यार्थी अव्वल रहे- सरपंच प्यारी रावत

मण्डावर में प्रश्नोतरी व क्विज प्रतियोगिता आयोजन
क्विज प्रतियोगिता में ओषधीय पौधे, पुस्तके एवं उपयोगी बीज देकर किया सम्मानित

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर में प्रश्नोत्तरी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंडावर सरपंच प्यारी रावत व सीनियर लोको पायलट जसवंत सिंह मंडावर के सानिध्य में तथा शिक्षाविद जयराम सिंह गहलोत एवं प्रदीप सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रमेश चंद्र प्रजापत प्रथम, किशोर सिंह चौहान द्वितीय तथा गोपाल सिंह सुजावत तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में हरजीत सिंह प्रथम, लोकेश सिंह द्वितीय तथा सुरेंद्र सिंह तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार प्रतापमल प्रजापत छापली , सुनील कुमार भाट, कुशाल सिंह, प्रकाश सिंह, हरीश सिंह, लग्नेशपाल सिंह, संजयपाल सिंह, अजयपाल सिंह, ललित सिंह, प्रताप सिंह को मिला । विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागियों को ओषधीय पौधे , उपयोगी बीज तथा पुस्तके दिए गए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि प्रतियोगी युग में विद्यार्थी अपने आप को अपडेट करते हुए अव्वल आये। प्रदीप सिंह चौहान ने अनुपम पहल बताते हुए सम्पूर्ण मगरा क्षेत्र में आयोजन की बात कही। जयराम सिंह गहलोत ने मगरे क्षेत्र में शिक्षा के उजियारे के साथ रोजगार संभावना बढ़ाने के लिये निरन्तर क्विज प्रतियोगिता आयोजन कि बात की। इस अवसर पर पूरण सिंह डूंगावत , प्रेरक प्रेम सिंह चौहान, चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम सिंह समेत मण्डावर, काछबली, बग्गड, पीपलीनगर, खीमाखेड़ा, छापली, भीम, डूंगाजी का गांव, कामलीघाट, जवाजा, मारवाड़ जंक्शन, करेड़ा के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मण्डावर पंचायत में लगाये पारस पीपल, रुद्राक्ष, गूलर, शहतूत के पौधे
मंडावर में पहली बार प्रश्नोत्तरी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होने पर शिक्षाविद जयराम सिंह गहलोत, प्रदीप सिंह चौहान के साथ सरपंच प्यारी रावत , जसवन्त सिंह मण्डावर ने पारस पीपल, जामुन, गूलर, शहतूत एवं रुद्राक्ष के पौधे लगाए।

error: Content is protected !!