बूढ़ानोनेरा में निःशुल्क पानी का टेंकर शुरू

फ़िरोज़ खान
बारां 15 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसबनोनेरा के गांव बूढ़ानोनेरा में लगे सभी हेंडपम्पो को पानी सूख जाने के कारण यहां के लोग तिलगंवा, कसबनोनेरा से पीने का पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे है । हक्के रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत व पंचायत समिति को भी कई बार लिखित में अवगत कराने के बाद भी अभी तक पेयजल समस्या का समाधान नही हुआ है । इसको लेकर खबर प्रकाशित की गई थी । जिसके बाद समाजसेवी राजवीर सिंह यादव द्वारा इस गांव में पानी के दो टेंकर शुरू कर दिया गए । ग्रामवासी सिकंदर व नरेश रावत ने बताया कि रोजाना सुबह व शाम पानी का टेंकर आ रहे है । पानी के टेंकर शुरू होने से ग्रामवासियो ने राहत की सांस ली है । ज्ञात रहे कि गांव में लगे 8 हेण्डपम्प जवाब दे गए है । इस कारण लोगो को व पशुओं को पीने का पानी नही मिल रहा था । और लोग पानी के लिए परेशान हो रहे थे । इस कारण पशुओं के लिए भी पानी की परेशानी आ रही थी । अब टेंकर शुरू होने से पशुओं के लिए पानी की खेल भी भरी जा रही है । भु जलस्तर नीचे चले के कारण हेंडपमो का पानी सूख गया है । इस सम्बंध में समाजसेवी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से क्षेत्र में जहां भी पेयजल संकट होता है वहाँ निःशुल्क पानी के टेंकर चलाकर सेवा का का काम कर रहा हूं । उंन्होने बताया कि कसबनोनेरा पंचायत क्षेत्र के किसी भी गांव में पेयजल संकट को दूर करने के लिए मेरी निजी ट्यूबवेल से पानी भरकर टेंकर से पेयजल आपूर्ति करता हूं । यह सेवा निरन्तर जारी है । ग्रामवासियो ने बताया कि जलदाय विभाग की और अभी तक भी इस गांव के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई है ।

error: Content is protected !!