मानपुर(तिपरका)के सहरिया व भील समुदाय को कब मिलेगी राशन सामग्री

फ़िरोज़ खान
बारां 16 मई । मानपुर(तिपरका) में करीब 25 परिवार साहरिया व 30 परिवार भील समुदाय के निवास करते है । रमेश सहरिया व कैलाश तथा भागचंद ने बताया कि डीलर महेश शर्मा(मुसरडी) द्वारा फरवरी माह की एंट्री राशनकार्ड में कर दी है और पर्ची भी निकाल दी है, मगर इन उपभोक्ताओं को फरवरी माह से राशन सामग्री नही मिली है । इसी तरह भील समुदाय के लोगो को एक वर्ष से राशन का गेँहू नही मिला है । राशनकार्ड उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर से जब भी राशन सामग्री लेने जाते है तो आजकल आजकल करता है । पूर्व में भी इस डीलर की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की गई थी । उसके बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई । कार्यवाही नही होने से डीलर के हौसले बुलंद हो रहे है । सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि डीलर धमकी देता है कि कही भी चले जाओ मेरा कुछ नही हो सकता है । लोगो ने बताया कि डीलर को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है । उंन्होने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार तहसीलदार, एडीएम सहरिया परियोजना को अवगत कराने के बाद भी इन परिवारों को अभी तक 4 माह से गेँहू, घी, तेल, दाल का पैकेज नही मिला है । उंन्होने बताया कि डीलर की दुकान भी गांव से 5 किलोमीटर दूरी पर मुसरडी गांव में है । कभी तो पुरैनी,मानपुर, गंगापुर गांव में बुलाकर राशन सामग्री का वितरण करता है । इस उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसी तरह भील समुदाय के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 1 वर्ष से राशन सामग्री के गेँहू नही मिले है । रामा पुत्र पुनिया(बीपीएल राशनकार्ड) 010338200006 को जुलाई 2017 में 25 किलो गेँहू मिले थे । उसके बाद से आजतक राशन के गेँहू नही मिले है । इसी तरह रूपा पुत्र मानिया(बीपीएल राशनकार्ड)010338200005 इसको 19 अक्टूबर 2015 को 25 किलो गेँहू मिला था । उसके बाद से आजतक नही मिला है । नारायण पुत्र धनजी(एपीएल राशनकार्ड) 010338200029 को 1 जुलाई 2017 को 25 किलो गेँहू मिला था उसके बाद से अभी तक भी नही मिला है । गौतम पुत्र हालिया(एपीएल राशनकार्ड) 010338200008 इसको जुलाई 2017 को मिला था । शम्भू पुत्र सुकिया भील 010338500002 को फरवरी 2018 में 35 किलो गेँहू मिले थे उसके बाद से नही मिले । मथुरा पुत्र नंदू सहरिया (अंत्योदय राशनकार्ड) 200002490500 इसको फरवरी 2018 से राशन सामग्री नही मिली है । रामदयाल पुत्र भजना(अंत्योदय राशनकार्ड) 010338200001 को जनवरी 2018 के बाद से सामग्री नही मिली है । मणिलाल पुत्र कालू भील मानपुर 010338300038 को फरवरी 2018 से नही मिला । डीलर द्वारा सहरिया राशनकार्ड उपभोक्ताओं के राशनकार्ड में फरवरी माह की एंट्री कर रखी है । मगर इनको सामग्री का वितरण नही किया गया है । इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि इस तरह की शिकायत है तो मामले की जांच करवाकर डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी ।

error: Content is protected !!