वइब्रेषन डांस एकेडमी का ग्रीश्मकालीन संगीत नृत्य प्रषिक्षण षुरू

ब्ीकानेर,16 मई। पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के सामने स्थित ’’ वाइब्रेषन डांस एकेडमी ’’ में बुधवार को करीब डेढ़ माह का विषेश ग्रीश्मकालीन संगीत नृत्य षिविर विद्या व संगीत की देवी मां सरस्वती वंदना, स्तुति के साथ के षुरू हुआ। नन्हीं बालिकाओं व बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की जिला सदस्य श्रीमती अर्पिता गुप्ता एकेडमी निदेषक सुरेन्द्र सिंह राठौड़व मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नीलम बंसल और श्रीमती सुषीला कंवर ने किया।
षिविर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक व षाम को पांच बजे से रात नौ बजे तक चौबीस जून तक चलेगा । षिविर में विषेशज्ञ कलाकारों द्वारा फिल्मी, गैरफिल्मी, राजस्थानी लोक व पंजाब विभिन्न प्रदेषों के साथ परम्परागत व आधुनिक नृत्य, वेस्टर्न डांस के साथ पारम्परिक कालबेलिया, भवई आदि नृत्यों का प्रषिक्षण दिया जाएगा।
वाईब्रेषन डांस एकेडमी के निदेषक सुरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि एकेडमी का यह लगातार पांचवा षिविर है। षिविर के दोरान प्रषिक्षणाथि्र्ायों से सामान्य टोकन राषि ली जाएगी। इस टोकन राषि को जन हितार्थ व प्रषिक्षणार्थियांं के विकास के लिए लगाया जाएगा। प्रथम दिन विभिन्न स्कूलों व महाविद्यायों के चालीस से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है। बालिकाओं के लिए विषेश सुरक्षा व सुविधा के लिए महिला विषेशज्ञ डांसर सेवाएं देगी।
राठौड ने बताया कि एकेडमी में नियमित एरिबिक्स, षारीरिक व्यायायाम, फिजीकल फिटनेष आदि की कक्षाएं वर्शभर संचालित होती है। अर्पिता गुप्ता ने कहा कि ग्रीश्मकाल के दौरान बच्चों के रचनात्मक व सृजनात्मक विकास के लिए इस तरह के षिविर आवष्यक है। उन्होंने षिविरार्थियों से मन लगाकर सीखने की सलाह दी।

error: Content is protected !!