विश्व उच्चरक्तचाप दिवस मनाया जायेगा

कल दिनांक 17.05.2018 को पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के न्यू ओपीडी ब्लॉक मंे विश्व उच्चरक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. आर पी अग्रवाल होगे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम एवं विभागाध्यक्ष डॉ. लियाकत अली गौरी मेडिसिन विभाग होगें। डॉ. लियाकत अली गौरी ने बताया की ये कार्यक्रम डॉक्टरो द्वारा आम जनता से सम्वाद करेंगे की इस बीमारी का मुख्य कारण व लक्षण क्या हैं तथा इस बीमारी के कारण कौन कौन से जटील समस्याओं का सामना करना पड़ता है, के बारे में बताएगे। उच्चरक्तचाप आज के व्यस्त तथा तनाव युक्त जीवन प्रणाली के मुख्य कारण हैं खान पान भी इस रोग के सहायक कारण हैं। आम जन इस बीमारी को प्राय नजर अन्दाज करते है तथा विक्रत रूप धारण करने पर ही डॉक्टर के पास जाते है। कल विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर आप सभी आम नागरीकों से निवेदन हैं कि मेडिसिन विभाग के न्यू ओपीडी ब्लॉक में पधार कर अपना रक्तचाप चैक करवाये तथा इस रोग के बारे में डॉक्टर से सवाल कर इस बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

error: Content is protected !!