“बेटियां अनमोल है” सन्देश के साथ नटराज बागड़ी की शनि सिंग्णापुर पदयात्रा पूरी

स्वास्थ्य विभाग ने किया अभिनन्दन
****************
बीकानेर। “बेटियां अनमोल है” का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने बीकानेर का एक युवक पैदल ही महाराष्ट्र के शनिधाम सिंग्णापुर यात्रा कर आया। 26 मार्च 2018 को बीकानेर से रवाना हुए नटराज बागड़ी ने 8 बड़े तीर्थ-धाम की लगभग 1400 किलोमीटर की ये पद यात्रा 44 दिनों में पूरी कर ली। राह में विभिन्न पड़ावों पर बेटी बचाओ के कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए आम जन को कन्या भ्रूण ह्त्या के खिलाफ लामबंद करने का प्रयास भी किया और साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपने अनुभव साझा करते हुए बेटी बचाओ के सन्देश को मुखर किया। बागड़ी ने 6 स्कूल-कॉलेज व अनेक सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में “बेटियां अनमोल है” का सन्देश प्रसारित किया। अपनी बहनों अपना प्रेरणास्रोत मानने वाले बागड़ी गत वर्ष भी बेटी बचाओ सन्देश को लेकर अमरनाथ की पदयात्रा कर चुका है।
बुधवार को स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बागड़ी का अभिनन्दन कर सफल यात्रा के लिए बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर लेखाधिकारी विजयशंकर गहलोत, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डीपीएम सुशील कुमार, डीएएम राजेश सिंगोदिया व मालकोश आचार्य उपस्थित रहे। डॉ. चौधरी ने बागड़ी के जूनून की प्रशंसा करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी बेटी बचाओ ब्रिगेड के सच्चे सिपाही के रूप में निःस्वार्थ योगदान को प्रेरणास्प्रद बताया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!