विकास योजनाओं पर मंथन करेंगी देश की सिन्धी अकादमियां

जयपुर, 17 मई (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झीलों की नगरी, उदयपुर में 20 से 22 जून, 2018 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय सिन्धी अकादमी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने बताया कि सम्मेलन में अकादमियों के कार्य-कलाप, परस्पर आपसी सामन्जस्य, अकादमियों की आपसी सहभागिता में कार्यक्रमों का आयोजन, सिन्धी भाषा का भविष्य-’’कल, आज और कल’’, अकादमियों के बोर्ड गठन में अकादमी अध्यक्षों की भूमिका, पूज्य सिन्धी पंचायतों एवं सिन्धी संस्थाओं को सिन्धियत के विकास में भागीदार बनाना तथा सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं विकास की योजनायें तैयार करना जैसे कई अनेक विषयों पर गहन मंथन किया जायेगा।
अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् नई दिल्ली, केन्द्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली, दिल्ली सिन्धी अकादमी दिल्ली, गुजरात सिन्धी साहित्य अकादमी गांधीनगर, मध्यप्रदेश सिन्धी अकादमी भोपाल, छत्तीसगढ़ सिन्धी साहित्य संस्थान (अकादमी) रायपुर, उत्तर-प्रदेश सिन्धी अकादमी लखनऊ, महाराष्ट्र राज्य सिन्धी साहित्य अकादमी मुम्बई ने सम्मेलन में भाग लेने की सहमति प्रदान कर दी है। सम्मेलन में अकादमियों के अध्यक्ष एवं सचिव/निदेशक भाग लेंगे।
(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!