विधायक भवानी सिंह राजावत के नाम खुला पत्र

आदरणीय राजावत साहब
आपकी पीड़ा अखबारों के माध्यम से पढ़ी और यकीन मानिए मुझे भी उतनी ही पीड़ा हुई जितनी पीड़ा जब पावर में थे मुख्यमंत्री के खास हुआ करते थे और राजपूत समाज को लेकर आपके मन में थी उसी पीड़ा के वशीभूत होकर आपको मैं खुला पत्र आप के नाम लिख रहा हूं आशा है आप इन प्रश्नों के उत्तर देकर समाज को संतुष्ट करेंगे

1 आप जब विधायक बने अब से लेकर आज तक विधानसभा में एक सवाल ऐसा बता दीजिए जो राजपूत समाज के हित में आपने उठाया हो??
2 आरक्षण एक ऐसा विषय है जो हर राजपूत युवा,सामान्य वर्ग का युवा चाहता है उसके लिए आपने कहीं आवाज उठाई हो तो बता दीजिए???
3 इतिहास के संरक्षण की बात करते हैं अकबर जोधाके समय आपका एक स्टेटमेंट हो तो आप बता दीजिए??
4 अभी वर्तमान में पद्मावत पर पूरे देश दुनिया के सभी लोग बोले कुछ विरोध में थे कुछ पक्ष में थे आप की चुप्पी क्यों थी वह भी आज मुझे बता दीजिए???
5 राजपूत युवा को आनंदपाल प्रकरण में या कहीं अन्य सामाजिक प्रकरणों में देश और राज्य की तो छोडिये कोटा में भी कई भाई गिरफ्तार हुए उनके लिए आपने क्या यह मुझे आप बता दीजिए???
6 श्री राजपूत सभा जयपुर पर ४ करोड़ का पेनल्टी सरकार ने दुर्भावना वश निकाली तब भी आप चुप थे क्यों ???
आज आपको समाज याद आ रहा है क्यों ??
आप जब श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के खास राइटहैण्ड हुआ करते थे तब आपने समाज को एक बार भी याद किया हो बताईये ??

भंवर सिंह रेटा
आज उन्होंने आपको दूध की मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक दिया है इसलिए आज आप का दम घुट रहा है आज आपको समाज का स्वाभिमान, सम्मान दिखाई दे रहा है ताकि आप युवाओं को बरगलाकर अपनी वापस सत्ता के शिखर पर पहुचने के लिए सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन माफ करना राजावत साहब अब राजपूत युवा व् अन्य वर्ग का युवा जो वर्ग समझदार हुआ है न केवल वह राजनीतिक हथकंडों को समझने लगा है बल्कि उनके लिए खुद को इस्तेमाल होने से बचना भी जान गया है

आपके प्रतिउत्तर की आशा में

जय क्षात्र-धर्म
भंवर सिंह रेटा
संस्थापक जय राजपूताना संघ

error: Content is protected !!