88 से ज्यादा गांवों को मिलने लगा नर्मदा का मीठा पानी

जयपुर, 22 मई। प्रदेश के गांव, कस्बों और शहरों को सतही जल से जोड़ने के राज्य सरकार के प्रयासों से आमजन को व्यापक राहत मिलने लगी है। नर्मदा नहर से जुड़ने के बाद जालोर जिले के जालोर, सांचौर और भीनमाल शहर, आहोर कस्बे और 88 गांवों में मीठा पानी पहुुंचने लगा है।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त माह में भारी बारिष के दौरान नर्मदा नहर को भारी नुकसान हुआ था। जलदाय विभाग की परिसम्पत्तियां भी कई स्थानों पर बिखर गई थी। नहर की मरम्मत और विभाग के अथक प्रयासों से अब जालोर, सांचौर और भीनमाल शहर के साथ आसपास के गांवों को भी राहत मिली है। इसके अलावा जिले मंे विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए विभाग प्रयासरत है।

error: Content is protected !!