न्याय आपके द्वार शिविर में लगी भारी भीड़

जनसुनवाई में विधायक को बताई पानी की समस्या, विधायक ने मौके पर शुरू कराए पानी के टैंकर

फ़िरोज़ खान
बारां 23 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बमनगांव में बुधवार को न्याय आपके द्वार के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एस डी एम संतोष कुमार मीणा ने की। शिविर में सुबह 9:00 बजे से ही लोगों की भारी मात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पंचायत की ओर से उचित स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवाई गई और धूप से लोगों को राहत देने के लिए छाया की भी उचित व्यवस्था की गई शिविर में लोगों के आवेदन फॉर्म भराने में संकल्प संस्था मामोनी के चंदा लाल भार्गव लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए श्रमिक कार्ड बनवाने की लोगों से अपील की और लोगों आवेदन भरवा कर सहयोग प्रदान किया । शिविर में महिला जागृति संघ की जसोदा बाई वैजयंती भाई शकुंतला बाई आदिवासी ने लोगों की मदद की बामंगवा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास रघुवीर सहरिया ने बताया कि शिविर सुबह 9:00 बजे से शाम तक चला । तुरंत प्रभाव से लोगों के निस्तारण किये गए शिविर में जॉब कार्ड के 17, जन्म मृत्यु के 11, खाद्य सुरक्षा के 23, पेयजल समस्या के 5, जाति मूल निवासी के आठ, स्वच्छ भारत मिशन की 11, अतिक्रमण का एक, नए राशन कार्ड बनवाने हेतु 25, पट्टा आवेदन हेतु एक आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में सहरिया परियोजना अधिकारी हनुमंत सिंह गुर्जर, तहसीलदार रामकिशन मीणा ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अटल राज मेहता, , PO महेंद्र गुप्ता , सरपंच रामनाथी बाई , समाज सेवी और बमनगवा विकास समिति अध्यक्ष केसरी लाल जाटव ,एलडीसी रूपसिंह भील , जलदाय विभाग के कर्मचारी, पशुपालन विभाग ,विद्युत विभाग ,अटल सेवा केंद्र ईमित्र संचालक रामपुरी गोस्वामी,उम्मेद सिंह मेहता सहित कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे

जनसुनवाई में विधायक को बताई पानी संबंधी समस्याएं-
शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ललित मीणा ने शिविर में जनसुनवाई की जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और फिर ग्रामीणों ने पानी से जूझ रहे लोगों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर क्षेत्रीय विधायक ललित मीणा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत प्रभाव से सेमली भरौली बभनगामा सहित ग्राम पंचायत के पानी की समस्या वाले गांव में तुरंत पानी के टैंकर शुरू करने की आदेश दिए

श्रमिक कार्ड बनाने पर दिया जोर
संकल्प संस्था मामोनी से पहुंचे चंदा लाल भार्गव ने लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताते हुए श्रमिक कार्ड बनवाकर मिलने वाले फायदों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और भामाशाह है स्वास्थ्य बीमा योजना पालनहार योजना सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी

error: Content is protected !!