राजीविका द्वारा मेगाक्रेडिट कैम्प का आयोजन

बीकानेर, 24 मई। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् व स्टेट बैक आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मेगा क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई के उपमहाप्रबंधक (कृषि) निशिथ कुमार एवं उपमहाप्रबंधक विनीत कुमार थे।
शिविर में राजीविका द्वारा चलाए जा रहे 81 स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्द्धन के लिए एसबीआई बैक की विभिन्न शाखाओं से 70 लाख रुपये का सीसी लोन वितरित किया गया। इसके अलावा ट्रैक्टर, सोलर प्लांट तथा गोल्ड लोन का वितरण किया गया।
जिला परियोजना प्रबंधक रमेश कुमार व्यास ने कहा कि समूहों द्वारा ऋण का उपयोग आजीविका बढ़ाने की गतिविधियो में लिया जाए। उपमहाप्रबंधक (कृषि) ने कहा कि यदि समूहों द्वारा ऋण समय पर चुकता कर दिया जाता है तो भविष्य मे और अधिक ऋण राशि दी जा सकती है। उपमहसप्रबंधक द्वारा ऋण उपयोग तथा स्वंय सहायता समूह से जुडी महिलाओ के आजीविका संवर्धन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एसबीआई द्वारा राजस्थान मे सर्वाधिक राजीविका समूह ऋण बीकानेर द्वारा प्रदान किए गए हैं। सहायक महाप्रबध्ंाक धर्मेन्द आश्वानी को बेस्ट परफोरमर तथा प्रबंधक आलोक जी विशेष कार्यकर्ता एवं शाखा प्रबंधक गौरव सिह व अवनीत कुमार को सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसबीआई के चीफ मैनेजर सुरेश गर्ग, राजीविका के प्रतीक कुमार, गोविन्दराम मोहता, जिला प्रबंधक अजय सिंह, विजेन्द्र कटारिया, सीताराम, बलदेव भादाणी एवं समस्त ब्लाॅक इंचार्ज उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!