4 टेंकर से भी नही पड़ रही पार

फ़िरोज़ खान
बारां 27 मई । पींजना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जलदाय विभाग द्वारा 4 टेंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है । मगर इनसे भी पार नही पड़ रही है । ग्रामवासी लालाराम व कंवरलाल तथा दीपचंद खैरूआ ने बताया कि पींजना में लगभग 850 परिवार निवास करते है । और 4 वार्ड है । इसके लिए एक टेंकर से 4 चक्कर किये जा रहे है । मगर ज्यादा आबादी होने के कारण यह टेंकर पर्याप्त नही है । अधिकांश लोग बिना पानी के रह जाते है । लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । इस भीषण गर्मी में लोग परेशान है । उनका कहना है कि जब तक हमारा नम्बर आता है तब तक पानी खत्म हो जाता है । उंन्होने टेंकर के चक्कर बढ़ाने की मांग की है ।
इस सम्बंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया कि आबादी के हिसाब से एक टेंकर 4 चक्कर कर रहा है । ज्यादा चक्कर बढ़ाना विभाग के लिए मुश्किल है । फिर भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जावेगा । इसी तरह रानीबडौद ग्राम पंचायत के गांव इकलेरा डांडा की सहरिया बस्ती में लगा हेण्डपम्प खराब होने के कारण इसमें पानी नही आ रहा है । बस्ती के कन्हैयालाल सहरिया ने बताया कि इस हेण्डपम्प में पानी तो है, मग़र इसके पाइप लाइन खराब होने की वजह पानी नही आता है । उंन्होने बताया कि अगर इस हेण्डपम्प में मोटर डल जाए तो बस्ती में पानी की समस्या दूर हो जाएगी । इस सम्बंध में सरपंच एजाज खान ने बताया कि अगर हेण्डपम्प खराब है तो इसको ठीक करवा दिया जावेगा और इस हेण्डपम्प में पर्याप्त पानी होगा तो मोटर भी डलवा दी जावेगी ।

error: Content is protected !!