कांग्रेस का टिकट दलित वर्ग के व्यक्ति को दिलाएं

बाड़मेर :- बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस का टिकट दलित वर्ग के व्यक्ति को दिलाकर त्याग का परिचय देवें यह बात शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने बाड़मेर तहसील के दरुडा गांव में आयोजित जिलास्तरीय भील समाज सम्मेलन में 02 अप्रैल के भीम सैनिकों के स्वागत समारोह में कही ,पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि दलित वर्ग हमेशा से वृद्धिचन्द जैन,मेवाराम जैन, उषा जैन,लूणकरण जैन, पण्डित देवदत्त तिवारी जैसे कांग्रेसी नेता को वोट देकर सांसद व विधायक चुनते आये है मगर इन्होंने बाड़मेर विधानसभा के बहुसंख्यक दलितों को कांग्रेस से कभी उम्मीदवार नही बनाया इस बार सभी दलित एक राय होकर कांग्रेस से टिकट की मांग करेगें जिसमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से सहयोग की अपील करेगें कार्यक्रम में उपस्थित सैकडों महिला व पुरुषों ने उदाराम मेघवाल के प्रस्ताव का स्वागत किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सचिव रुपाराम धनदे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित वर्ग को एक सूत्र में बंधकर एकता की मिसाल पेश करनी चाहिए भारत बन्द संयोजक बाड़मेर लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दलित वर्ग को प्रत्याशी बनाकर आजादी के बाद हमें इतिहास बनाना चाहिए इसके लिये आगामी रविवार 03 जून को मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान बाड़मेर में विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाज के मुखियाओं की बैठक होगी जोधपुर कृषि मंडी की पूर्व चेयरमैन किर्तीसिंह भील ने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देवे तब जाकर समाज आगे बढेगा भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील ने समाज को शराब मांस,तम्बाकू बीड़ी सिगरेट नशा छोड़कर नशामुक्त समाज बनाना चाहिए

ताराराम मेहणा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मूल निवासी संघ ने कहा कि देश में अनुसूचित जाति व जन जाति व पिछड़ी जातियों व अल्पसंख्यकों का एकीकरण करके सदियों से विकास में पिछडे वर्ग को आगे लाना होगा 2 अप्रैल भारत बन्द का दिन देश में नया इतिहास लिखने आया है एडवोकेट गणेशकुमार मेघवाल ने कहा कि 2 अप्रैल भारत बन्द के दौरान बन्द समर्थकों पर पथराव व हमला पुलिस व सामन्ती की मिली जुली साजिश थी अध्यापक नखताराम ने कहा कि हम सभी को पुलिस ज्यादातियों का पुरजोर विरोध कर,न्याय प्राप्त करना चाहिए कार्यक्रम में रुपाराम नामा ,सेडवा से वगताराम शिव से मानाराम,कल्यानपुर से मालाराम चौहटन से शंकरलाल दहिया गडरा रोड कानाराम ,सी आई लाधुराम सिणधरी से मंगलाराम,उन्डखा से पदमाराम,मारुडी से करनाराम ठेकेदार लुखु से देदाराम,सांवलोर से लाखाराम खारा से कलाराम,महाबार चनणा राम नेहरु नगर गोविन्द बुरहान का तला जामाराम मौजूद थे जिलास्तरीय भील समाज सम्मेलन में भारत बन्द 02 अप्रैल के दौरान पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज कर दलितों को गिरफ्तार कर जेल भेजे गये दलितों का समिति ने भीम सैनिक संयोजक लक्ष्मण बडेरा,भूराराम भील ,उदाराम मेघवाल,हितेश कुमार भील सदामा राम,प्रदीप कुमार नेमीचन्द्र बडेरा,हेमराज मोसलपुरिया,गोपीलाल,मेघाराम भील मनोज कुमार,रेखाराम कमलाराम ,नरपत सुजाराम ,पूर्व सरंपच विरमा राम बालेबा जैसलमेर के नेमीचन्द्र बाकोलिया का माला पहना कर अभिनंदन किया गया स्वागत समिति के लाखाराम ने कहा कि भीम सैनिकों आप ने समाज के लिये जेल भुगती है आपकी क़ुरबानी बेकार नही जाएगी सम्मेलन में सैकडों की संख्या में महिला व पुरुष व नौजवान शामिल थे

error: Content is protected !!