वल्लभनगर तहसील में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिक्षा के क्षेत्र में होगा नया आयाम स्थापित छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मौका

उदयपुर || वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री महोदया तथा शिक्षा मंत्री को वल्लभनगर तहसील के मेनार गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए ज्ञापन सौंपकर मांग की है, यदि इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलता है तो छुपी हुई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा और शिक्षा का क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा | इस बारे में जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपने जाने वाले में लोकेश मेनारिया ने बताया कि इस क्षेत्र की मांग और समस्याओं के साथ अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए हमने केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने भी इसकी प्रशंसा करते हुए अच्छी पहल बताई तथा पूर्ण आश्वासन दिया कि इस पर नियमानुसार उचित कार्रवाई व अनुशंसा के साथ केंद्र सरकार को पत्र प्रेषित किया जाएगा | जापान की एक प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सांसद महोदय चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी को भी सौंपी गई है | सांसद महोदय ने भी इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है | उल्लेखनीय मेनार क्षेत्र केंद्रीय विद्यालय के अनुकूल परिस्थितियों के लिए सभी तरह से उपयुक्त है | साथ ही करीब 40 किलोमीटर के दायरे में केंद्रीय विद्यालय भी यहां नहीं है इसलिए नियमानुसार कोई अड़चन भी नहीं आ पाएगी | ज्ञाापन में शिक्षाविद, समाज सेवी, संस्थापक पत्रकार एसोसिएशन सहित कई प्रबुद्ध जनों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देने वाले दल में राजेश कुमार गर्ग लोकेश मेनारिया-मेनार,मोहन लाल मेनारिया, तपन मेनारिया ,नाना लाल मेनारिया , चंदा मेनारिया ,रामचंद्र मेहता राजू मेहता आदि उपस्थित थे |

error: Content is protected !!