निराले बाबा के आगमन पर दीक्षा रजत जयन्ती समापन समारोह

बीकानेर – संयम जीवन के 25 बसंत पूर्ण कर भारत भर ही नहीं विदेषों में भी धर्म ध्वजा लहराते हुए बीकानेर की माटी के लाल सर्वधर्म दिवाकर, समन्वय की प्रतिमूर्ति आचार्य प्रवर श्री दिव्यानन्द सूरीष्वर जी महाराज सा. (निराले बाबा) के आगमन पर दीक्षा रजत जयन्ती समापन समारोह के अवसर पर ऑल इण्डिया गुरूभक्त परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 03 जून 2018 रविवार प्रातः 11 बजे एतिहासिक चौंक में रखा गया जिसमें माननीय स. श्री अजायब सिंह भट्टी, डिप्टी स्पीकर, पंजाब सरकार
माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रिय वित्त राज्य मंत्री राजस्थान सरकार मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रिय वित्त राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के साथ साथ श्री विजय इन्द्र सिंगला केबीनेट मन्त्री (पंजाब) के अलावा भारत भर से हजारों की तादाद में गुरू भक्तों के आने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।
इसी संदर्भ में श्री जैन श्वेताम्बर निराला संघ की विषेश मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष विजय कोचर, महामन्त्री विषाल नाहटा के अलावा संघ के विपुल नाहटा, योगेष षर्मा, हड़मान अग्रवाल, नरेष गोयल, झंवर लाल डागा, कंवर लाल सिपानी, सुनिल पुगलिया, अमीत भोजक, झंवर लाल सेवग, विनित रामपुरिया, जय कुमार बांठिया, महावीर गिड़िया, रजनीष कोचर, गोपाल अग्रवाल, अभय राज षर्मा आदि उपस्थित थे।
दिनांक 3 जून को ही आचार्य प्रवर के स्वागतार्थ विषाल षोभायात्रा का आयोजन स्थानीय रामपुरिया हवेली से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ढ़ढ़्ढ़ों के चौंक में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगी षोभायात्रा में 25 घोड़े, 25 ऊंट, 25 मंगल कलष, 25 धर्म ध्वजाऐं आदि विषेश आकर्शण का केन्द्र होंगे।
बाहर से पधारने वाले गुरूभक्तों के आवास एवं समुचित प्रबंध करने के लिए संघ के सदस्यों को जिम्मेवारियों सौंपी गई संघ अध्यक्ष के अनुसार कार्यक्रम जानकारी का मुख्यालय कुषल भवन रहेगा भोजन की व्यवस्था कोठारी भवन में रहेगी।
इसी संदर्भ में आचार्य प्रवर के ही पावन सानिध्य में दिनांक 2 जून षनिवार प्रातः 9 बजे बीकानेर के समीप लूनकरनसर तहसील में नवनिर्मित दिव्य षान्ति तपोवन के विषाल परिसर में निर्मित माता मीना देवी पुगलिया जैन भवन के लोकार्पण का आयोजन होगा। लोकार्पण श्री वीरेन्द्र बेनीवाल म्ग मन्त्री (राजस्थान) करेंगे।

error: Content is protected !!