81 संस्थानों पर 2,115 गर्भवतियों की हुई गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांचें

बीकानेर। चिकित्सा विभाग ने शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष एएनसी जांच शिविर लगाए गए। तेज गर्मी और उमस के बावजूद चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी डटे रहे और आशा सहयोगिनियों ने घर-घर से गर्भवतियों को बुलाने में सक्रिय भूमिका अदा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले भर में पीएचसी, सीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी व जिला अस्पताल को मिलाकर कुल 81 संस्थानों पर पीएमएसएमए के तहत 2,115 प्रसवपूर्व जांचे हुई। गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने विशेषकर एनीमिया की जांच कर एनेमिक महिलाओं को आवश्यकतानुसार आयरन की गोलियां, आयरन सुक्रोज इंजेक्शन व ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सलाह दी गई। पीएमओ डॉ. बी.एल. हटीला ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास द्वारा 61 गर्भवतियों की एएनसी की गई 35 गर्भवतियों की सोनोग्राफी, 27 की एचआईवी और वीडीआरएल जांचें हुई।

निजी गायनेकोलोजिस्ट ने दी निःशुल्क सेवाएं
डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि बीकानेर जिले के निजी गायनेकोलोजिस्ट भी पीएमएसएमए अभियान के तहत स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार को डॉ. मधु आर्य ने सीएचसी नापासर में, डॉ. दीप्ति वहल ने सीएचसी गजनेर में, डॉ. रूपम कालरा ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र डिस्पेंसरी न 7 में, डॉ. नीता कपूर ने यूपीएचसी न. 1 (अणचाबाई डिस्पेंसरी) में, डॉ वीणा श्रीवास्तव ने यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती में, डॉ. जुगल किशोर छाबड़ा यूपीएचसी न. 6, नत्थूसर गेट में, डॉ. इति माथुर ने यूपीएचसी नं. 2 भुजिया बाजार में व डॉ. सूरत चलाना ने यूपीएचसी तिलकनगर में गर्भवतियों की निःशुल्क एएनसी जांचें कर आवश्यक सलाह दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!