पहली बारिश में ही सफाई व्यवस्था की पोल खुली

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 10 जून । कस्बे में अचानक रविवार को हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया । प्रताप चोक बस स्टेण्ड के मुख्य नाला चोक होने की वजह से पहली बरसात मे ही रोड पर पानी भर गया जिससे राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । कस्बे की नालियों की सफाई नही होने के कारण दुकानों में पानी भर गया । और नालियों की गंदगी सड़क पर फैल गयी । जिससे लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था समय पर नही करवाने के कारण नालियां जाम हो गयी है । पिछले कई वर्षों से सफाई व्यवस्था ठफ पड़ी हुई है । ग्राम पंचायत के सफाई के सफाई कर्मचारी 10 वर्षो से हड़ताल पर चल रहे है । कई बार उच्च अधिकारियों तथा मंत्री को अवगत कराने के बाद भी कस्बे की सफाई व्यवस्था ठफ पड़ी हुई है । गत दिनों कस्बे की सफाई करवाने की मांग को लेकर व्यापारी लेखराज नागर अपने साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए थे । उसी दिन दौरे पर आए कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म करवा दिया था । उसके बाद भी ग्राम पंचायत ने कुछ जगह की सफाई करवाकर इतिश्री कर ली थी । उसके बाद से जगह जगह गन्दगी हो रही है । बस स्टैंड का मुख्य नाला जाम होने के कारण स्टेट बैंक के पीछे की बस्ती के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया । इस कारण बस्ती के लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही सरपंच ममता जैन ने बताया कि सोमवार से सफाई व्यवस्था करवा दी जावेगी ।

error: Content is protected !!