मानपुरा में तेज धूप में पानी भरने पर तीन महिलाएं व दो बच्चे अचेत

सूरजपुरा का रोड न्यूज़ सर्विस
जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते तेज धूप में पानी भरने से मानपुरा मे तीन महिलाए और दो बच्चे अचेत हो गए। इससे ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए पेयजल व्यवस्था का समय परिवर्तन की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता रणजीतसिहं केशावत ने बताया कि मानपुरा ग्राम में तीन दिनों के अंतराल में पेयजल सप्लाई की जाती है । पेयजल सप्लाई सुबह दस बजे बाद की जाती है इससे सार्वजनिक नल पर महिलाओं की कतार लग जाती है । महिला और बच्चों को तेज धूप में पानी का जुगाड़ करने के लिए कडी मशक्कत करनी पडती है। कई मर्तबा तेेेज धूप मे पानी भरने से महिलाए चक्कर खाकर अचेत हो जाती है ।रविवार को भी सुुुबह दस बजे बाद पेयजल सप्लाई होने से तेज धूप में पानी भरने के दौरान तीन महिलाएं एवं दो बच्चे गिरकर अचेत हो गए। इससे ग्रामीणों मे आक्रोश व्यााप्त हो गया। शोजीराम बागरिया, रामकिशन बागरिया, छोटी देवी भील,सीता देवी , सोहनी देवी कालबेलिया, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीतसिहं केशावत सहित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए जलदाय विभाग के आला अधिकारियों एवं संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम से पेयजल व्यवस्था का समय परिवर्तन कराकर सुबह पेयजल सप्लाई करने की मांग की ।

error: Content is protected !!