प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हैण्ड सर्जरी के अनुभवों को साझा किया

बीकानेर 17 जून ! सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अस्थि रोग विभाग, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोसिएशन, जयपुर हैण्ड सर्जरी एसोसिएशन, राइज़िंग हैण्ड फाउंडेशन ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में ट्रोमा सेन्टर सभागार में “हैण्ड सर्जरी ओरिएंन्टेशन (सी एम इ ) का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ पी0बी0एम्0 अधीक्षक डॉ0 पी0 के0 बेरवाल ने किया ! कार्यक्रम में प्रदेश के हैण्ड सर्जरी विशेषज्ञ ने हाथों की विभिन्न जटिल चोटों और उनकी शल्य चिकित्सा पर अपने अनुभव साझा किए ! अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ0 बी0 एल0 खजोटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सीएमइ कार्यक्रम चिकित्सा जगत, चिकित्सा विद्यार्थियों, रोगियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ! कार्यक्रम में हैण्ड सर्जरी विशेषज्ञ डॉ0 अमित व्यास, डॉ0 विनीत अरोरा, डॉ0 रजत महलोत डॉ0 अमित मित्तल ने अस्पताल के हैण्ड सर्जरी के जटिल केसों को देखा तथा अपना व्याख्यान दिया ! कार्यक्रम में डॉ0 आर0 पी0 एस0 तोमर, डॉ0 हरिओम शुक्ला, डॉ0 जी0 एस0 विजय, डॉ0 मनोज भामा सहित अस्थिरोग विशेषज्ञ ने भी विचार रखे ! अस्थिरोग विभाग के डॉ0 बी0 एल0 चोपड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ! कार्यक्रम में अस्पताल के 30 चिकिसकों ने भाग लिया ! विशेषज्ञ ने प्रोजेक्टर के जरिये जटिल केसों पर चर्चा की !
(डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया)
मोबाइल 9414242811

error: Content is protected !!