सहरिया समुदाय के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को नही मिल रहा गेँहू

फ़िरोज़ खान
बारां 22 जून । खण्डेला, माधोपुर, टोंडिया, जनकपुर के सहरिया समुदाय के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को जून माह का राशन का गेँहू नही मिला है । माधोपुर निवासी रणजीता, जसपाल, रामपाल सहरिया ने बताया कि माधोपुर के करीब 180 राशनकार्ड उपभोक्ताओं को जून माह का गेँहू अभी तक भी नही मिला है । वही राजाराम सहरिया 010300900062 को 6 माह से, लेखराज सहरिया 010300900053 को मई, श्री किशन 010300900104 को मई, रामपाल सहरिया 010300900050 को, मुन्ना 200002836578, किशल्लु 010300900106, भगतराम 010300900072, ब्रजमोहन 010300900146, हीरालाल 010300900202, बल्ला 010301500109,सहरिया(माधोपुर) को मई माह का गेँहू अभी तक भी नही मिला है। इसी तरह जून माह का गेँहू भी अभी तक भी नही मिला है । वही माधोपुर निवासी महावीर सहरिया को करीब 8 माह से गेँहू नही मिल रहा है । यह दोनों हाथों से विकलांग है । इस कारण इसका अंगूठा पोष मशीन में नही लगता है । इसलिए इसको राशन की सामग्री नही मिल रही है । इसने बताया कि सामग्री नही मिलने के कारण में परेशान हो रहा हूँ । पुर्व में भी रसद विभाग के जिला रसद अधिकारी बारां को अवगत कराया गया था उसके बाद भी समाधान नही हुआ है । इस कारण दिव्यांग महावीर सहरिया राशन सामग्री के लिए इधर उधर भटक रहा है । वही माधोपुर निवासी कनीराम सहरिया पुत्र कल्लू को घी,तेल,दाल तो मिलता है मगर गेँहू तो तब से राशन कार्ड बना है जब से ही नही मिल रहे है । इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि बजट के अभाव में देरी हो गयी थी अब लिफ्टिंग शुरू हो गयी है । 2-3 दिन में राशन का गेँहू सभी डीलरों के पास पहुंच जाएगा । उसके बाद वितरण शुरू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!