सीसवाली कस्बे के मुख्य नालो की जेसीबी से सफाई करवाई

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 24 जून । सीसवाली कस्बे मे करीब 8-9 वर्षो से चल रही सफाई कर्मीयो की हडताल की वजह से कस्बे के मुख्य नाले व नालियां गन्दगी से जाम होने के कारण दुकानों व आम रास्तो में बरसात का पानी भर जाता है । इस कारण लोगो को चिंता सताती रहती है । इसको लेकर चम्बल संदेश ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है । रविवार को नायब तहसीलदार सीयाराम मीणा ने कस्बे में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और बरसात को देखते हुए मोके पर खडे रहकर जेसीबी से गुल्याखाल्ल, प्रताप चोक बालाजी बगीची के पास के नाले साफ करवाये गये । नाले के ऊपर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर के गुमटिया रखने की वजह से प्रताप चोक बालाजी बगीची के पास के नाले की सफाई ना मात्र की हुई ।अतिक्रमी ने ही नाले मे कुद कर अपनी गुमटी के नीचे का नाला साफ किया गया ।
बरसात की वजह से नाले चोक होने से नालो मे उफान कि पुरी सम्भावना बनी रहती थी ।जिसके चलते बरसाती पानी का निकास सुगमता से हो सके । कस्बे के मुख्य मार्ग प्रताप चोक, गुल्याखाल्ल, के पानी का निकास अवरुद्ब होने के कारण दुकानो मे बरसाती पानी घुसने की पुरी सम्भावना बनी रहती थी। ।जिसको देखते प्रसाशन हरकत मे आया । और मौके पर नायबतहसीलदार सीयाराम मीणा, सीसवाली थानाप्रभारी नवल किशोर शर्मा, पंचायत सहायक सचिव मनोज कुमार बैरवा व पुलिस जाप्ता मोके पर रहकर अतिक्रमीयो की फलफ्रूट की गुमटी हटाकर नाले की सफाई करवाई ।

error: Content is protected !!