तेजाजी डांडा सहरिया बस्ती में पेयजल की समस्या को लेकर सरपंच ने किया दौरा

फ़िरोज़ खान
बारां 24 जून । भंवरगढ़ तेजाजी डांडे की सहरिया बस्ती की करीब 30-40 महिलाएं मानव सेवा सहायता केंद्र संकल्प संस्था भंवरगढ़ पर पानी की समस्या को लेकर आयी थी । इस पर केंद्र प्रभारी श्रीलाल सहरिया ने सरपंच धर्मराज चौधरी को अवगत कराया था । जिस पर शाम को भंवरगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच धर्मराज चौधरी ने संकल्प संस्था भंवरगढ़ कार्यालय पर पहुंचकर जाग्रत महिला संगठन की कार्यकर्ता ग्यारसी बाई व भगवान दे तथा मानव सहायता केंद्र के कार्यकर्ता श्री लाल के साथ तेजाजी डांडा की सहरिया कॉलोनी में चल रहे पेयजल संकट के समाधान के बारे में चर्चा की और उनके साथ बस्ती का विजिट किया । और जहाँ ज्यादा समस्या है वहाँ जनरेटर रखकर मोटर को चालू करने का अस्वाशन दिया । एक मोटर को तो कल से जनरेटर लगा कर चालू कर दिया जावेगा । वही उन्होंने बताया कि बस्ती में बिजली के वोल्टेज कम आने के कारण मोटरे लोड नही उठा पा रही है । इसके चलते समस्या आ रही है । इसके लिए बस्ती में अलग से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विधुत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश मीणा से बात की गई जिस पर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अंदर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!