अरबों के अनुदान में से बीकानेर में पहली नंदी गौशाला का शिलान्यास

बीकानेर, 29 जून। सरह नथाणिया बीकानेर में 144 बीघा क्षेत्र में बनाई जाने वाली पहली नंदी गौशाला का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। शिलान्यास केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने किया। सहकारिता मंत्री किलक ने कहा कि नापासर बीकानेर में पहला गौ अभ्यारण्य भी स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा पहली बार गौपालन विभाग स्थापित किया है।
इससे पहले अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया तथा नंदी गौशाला का शिलान्यास किया। उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज सहित पार्षद, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।

गौशालाओं को पहली बार अरबों का अनुदान
सरकार द्वारा गौशालाओं को अब तक 645 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। इसमें 329 करोड़ रुपये से ज्यादा अनुदान राजकीय मद से दिया गया है। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि सरकार द्वारा 572 करोड़ का अनुदान और दिया जाएगा। आजादी के बाद राज्य में पहली बार इतना अनुदान दिया गया है।

– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!