इटर्नल अस्पताल जयपुर बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

बीकानेर/जयपुर । मेडीकल प्रैक्टिशनर सोसाइटी, बीकानेर द्वारा डॉक्टर्स डे एनुअल फंक्शन बीकानेर में मनाया गया जिसके तहत इटर्नल अस्पताल जयपुर को बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया गया अवार्ड के लिए श्री नीतेश तिवाड़ी विभागाध्यक्ष मार्केटिंग मौजूद थे व साथ ही इटर्नल अस्पताल के डॉ. सौरभ कालिया को बेस्ट जी. आई. और बैरियाट्रिक सर्जन व देवेश मुदगल को आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस इन मेडिकल प्रोफेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इटर्नल अस्पताल एक मल्टी सुपरस्पेशलिटी व आधुनिक सुवधियों से युक्त अस्पताल है। पिछले 5 सालों में अस्पताल को

1. 30 जून 2018 को एक दैनिक News Paper की तरफ से डॉक्टर्स डे पे सेकंड टाइम बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ द सिटी के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

2. 2016 में एक दैनिक News Paper की तरफ से बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ द सिटी के अवार्ड से सम्मानित किया गया
3. 2018 में नगर निगम जयपुर के द्वारा बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ द जयपुर के अवार्ड से सम्मानित किया गया
4. राजस्थान में पहली बार इटर्नल अस्पताल ने ट्रांसकैथेटेर माइट्रल वाल्व रिपेयर सर्जरी (TMVR) शुरू की
5. राजस्थान में पहली बार Leadless Pacemaker Implantation शुरू किया

6. राजस्थान में सबसे ज्यादा इटर्नल अस्पताल ने 4 हार्ट ट्रांसप्लांट किये

7. इटर्नल हॉस्पिटल ने विश्व मे सबसे पहले MyVal Transcatheter Aortic Valve Replacement / Implantation (TAVI) valve Implantation शुरू किया

8. राजस्थान सरकार के साथ मिलकर झालावाड़ के गवर्मेन्ट अस्पताल में सभी सुवधियों युक्त आई. सी. यू. की शुरूआत की

9. RAHAT ( राहत हार्टअटैक ट्रीटमेंट) STEMI प्रोग्राम का उद्घाटन किया व RAHAT के लिए अलग से वेंटिलेटर एम्बुलेंस सुविधा चालू की

10. इटर्नल अस्पताल इंडिया का दूसरा अस्पताल है जिसको अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) का सर्टिफिकेट व इत्यादि माइलस्टोन्स बनाये है व 225 बेड्स के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी सेवाऐ दे रहा है।

– Mohan Thanvi. ✍️ Bikaner

error: Content is protected !!