पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए होंगे हरसंभव प्रयास

सैनिक विश्राम गृह में दो अतिथि कक्षों का लोकार्पण
बीकानेर, 1 जुलाई। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को सैनिक विश्राम गृह में, सांसद निधि के तहत आवंटित 10 लाख रूपये से निर्मित दो अतिथि कक्षों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्राी ने कहा कि इन अतिथि कक्षों के बनने से, बाहर से आने वाले सैनिकों को यहां ठहरने की सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इन कक्षों को सुसज्जित करने में भी सहायता दी जाएगी। केन्द्रीय राज्य मंत्राी ने कहा कि सांसद निधि के तहत, कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन कक्षों को बेहतरीन रूप से निर्मित किया गया है।
इस दौरान अनेक पूर्व सैनिकों ने केन्द्रीय राज्य मंत्राी के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें रखीं, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी के मजूमदार ने बताया कि इन अतिथि कक्षों में अटैच्ड बाथरूम, ड्रेसिंग रूम हैं। सैनिक विश्राम गृह में सैनिक व उनके परिजन प्राथमिकता से ठहर सकेंगे, स्थान उपलब्ध होने पर राजकीय अधिकारी व आमजन भी रूक सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, कर्नल मनोहर सिंह, कर्नल हेम सिंह, स्कवाड्रन लीडर एल एन वर्मा, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!