जीएसटी हेल्पडेस्क का उद्घाटन

जीएसटी लागू होने के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मंे स्थानीय वाणिज्यिक कर विभाग मंे एक हेल्पडेस्क का उद्घाटन संयुक्त आयुक्त श्री हेमन्त जैन द्वारा आज किया गया । यह हेल्प डेस्क वाणिज्यिक कर विभाग, सी.ए. बीकानेर ब्रान्च एवं बीकानेर कर सलाहकार एशोसियेशन द्वारा लगातार चालू रखी जावेगी । इसमंे समय समय पर विभागीय अधिकारी, सी.ए. एवं कर सलाहकार द्वारा लोगो को जीएसटी मंे आने वाली समस्याओं का समाधान प्रदान करेंगे । यह हेल्पडेस्क 7 जुलाई 2018 तक सुबह 10 से सांय 6 बजे तक चालू रहेगी । इस अवसर पर कर सलाहकार एशोसियेशन के श्री जे.डी.चूरा, श्री गणेश शर्मा, श्री दीपक व्यास एवं सी.ए. ब्रान्च से श्री सुधीश शर्मा, श्री माणक कोचर, श्री वसीम राजा के अलावा विभागीय अधिकारी श्री पी.सी.वर्मा, श्री रामेन्द्र्र शर्मा, श्री रविन्द्र सिंह नेगी, श्री रामनिवास वीर, श्री गौरव शर्मा, श्री ऑम प्रकाश शर्मा, पीए श्री नन्द लाल स्वामी एवं श्री कृष्ण कुमार लढ्ढा उपस्थित थे ।
इसी उपलक्ष मंे दिनांक 4.7.18 को बाफना स्कूल, गंगाशहर रोड, बीकानेर मंे विद्धार्थियांे के लिये एक सेमीनार का आयोजन रखा गया है एवं आने वाले दिनांे मंे उद्धोग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियांे के साथ चर्चा, वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जावेगें ।

संयुक्त आयुक्त (प्रशासन)
राज्य कर, बीकानेर

error: Content is protected !!