सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं

15 दिवसीय सीए विधार्थियों का ऑरियंटेंषन प्रोगा्रम
दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए विधार्थियों के लिए 15 दिवसीय ऑरियंटेंषन कार्यक्रम में आज 13वे दिन में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सवाई सिंह गोदारा थे। उन्होने विधार्थियों को व्यक्तित्व विकास के दो गुरूमंत्र दिये। एक तो सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता एवं कठिन परिश्रम को कोई मात नहीं दे सकता। इस दौरान उन्होने सीए विधार्थियों के प्रष्नों के उत्तर दिये ओर बताया कि कोई भी व्यक्ति अपना कैरियर चुनाव करते समय तीन बातों को ध्यान रखता है जिसमें जॉब सुरक्षा, जॉब सटिकषफेक्षन एवं सामाजिक पहचान मुख्य होती है। सामाजिक पहचान का पहलू पैसा ओर मेहनत दोनों मूल्य रखता है। उन्होनंे अपने बारें में बताया कि वे जैसलमेर जिले के पहले आईपीएस अधिकारी है ओर इसी बात से उन्हे मानसिक संतुष्टि मिलती है। अपनी कार्यषैली में लोगों को न्याय देना लकीर से हटकर काम करना एवं कार्यक्षेत्र में नये आयाम खडे करना उनकी पहचान बन चुकी है।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सीए सुधीष शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को सीए विधार्थियों से रूबरू होने पर धन्यवाद अदा किया एवं बा्रंच अध्यक्ष सीए विरेन्द्र सुराणा ने साफा एवं शॉल ओढ़ाकर श्री सवाई सिंह गोदारा का स्वागत किया।
सीए विरेन्द्र सुराणा
बा्रंच अध्यक्ष

error: Content is protected !!