स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी बैठक 10 जुलाई को

बीकानेर, 6 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह 2018 के आयोजन के संबंध में 10 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में, जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने दी।
——-
राज्य स्तरीय संगोष्ठी 7 व 8 जुलाई को
बीकानेर, 6 जुलाई। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में 7 व 8 जुलाई को ‘मध्यकालीन साहित्य और सामाजिक समरसता‘ विषयक राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि संस्कृृति भवन, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी के तहत 7 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे उद्घाटन सत्रा की अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ इन्दुशेखर ‘तत्पुरूष‘ करेंगे, मुख्य अतिथि प्रो. नंदकिशोर आचार्य तथा विषय प्रवर्तक डाॅ. क्षीरसागर हांेगे। दोपहर 12.30 बजे चर्चा सत्रा आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता डाॅ गिरिजाशंकर शर्मा तथा पत्रा वाचन डाॅ आशाराम भार्गव व डाॅ अमृता शर्मा करेंगे। अपराह्न 4 बजे चर्चा सत्रा की अध्यक्षता डाॅ. श्रीलाल मोहता करेंगे, डाॅ. मदन सैनी व डाॅ गजादान चारण पत्रा वाचन करेंगे। रात्रि 8.30 बजे कवि गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
8 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे चर्चा सत्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता डाॅ भंवरसिंह सामोर करेंगे तथा पत्रा वाचन प्रो भंवर भादानी व डाॅ बृजरतन जोशी करेंगे। दोपहर 12.30 बजे समापन सत्रा की अध्यक्षता श्याम महर्षि करेंगे, मुख्य अतिथि डाॅ. कुंदन माली व विशिष्ट अतिथि मालचंद तिवाड़ी व डाॅ अन्नाराम शर्मा होंगे।
——–
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जुलाई को
बीकानेर, 6 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जुलाई को सांय 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में, जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक आर के सेठिया ने दी।

error: Content is protected !!