विप्र फाउंडेशन का सफाई अभियान व वृक्षारोपण

बीकानेर। आज विप्र फाउंडेशन युवा मंच बीकानेर द्वारा सारस्वत समाज के मोक्ष धाम में सफाई अभियान व वृक्षारोपण किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी हम सभी की हैं,ये अभियान हमारे आने वाले कल को सुन्दर बनायेंगे,स्वच्छता हमारी आदत में होना चाहिए,बिना स्वच्छता के विकास की कल्पना अधूरी है,हमारी सार्वजनिक धरोहरों को स्वच्छ रखना सभी नागरिकों की जिम्मेवारी है। पुरोहित ने विप्र के स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि ‘स्वच्छता व वृक्षारोपण का कार्यक्रम‘ हर सप्ताह समाज के सार्वजनिक स्थलो पर किया जायेगा। युवामंच के जिला उपाध्यक्ष राहुल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व अन्य सामजिक बन्धु उपस्थित रहे। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित,युवा मंच के जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा स्वच्छता प्रकोष्ठ के प्रभारी राज कुमार व्यास, महावीर सांखी, शेखर पेड़ीवाल, नन्द किशोर गालरिया, चन्द्र शेखर किराडू, नरेश शाकद्वीपीय, जैना महाराज, राघव पारीक, नवल पारीक, विश्वजीत स्वामी, गोविन्द सारस्वत, सुनील सोनी, गोकुल व्यास, प्रह्लाद जोशी, राधे आनन्द जोशी, लखन पारीक, यश पारीक, विजय पाईवाल, दिनेश जोशी, विष्णु पारीक, वासुदेव जोशी, किशन पंवार, यश पारीक, सिद्धार्थ रिणवा,गिरिराज हर्ष आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। मोक्ष धाम के संरक्षक मोहन सारस्वत ने बताया की ऐसे कार्यक्रम जो विप्र फाउंडेशन के बैनर तले किये जा रहे है वो सामाजिक एकता व समरसता के लिए आवश्यक और अनुकरणीय है। सारस्वत ने पधारे सभी पदाधिकारियो व सामजिक कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।
प्रेषकः-भंवर पुरोहित,अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन,बीकानेर
एवं रविन्द्र जाजड़ा, जिलाध्यक्ष विफा युवा मंच, बीकानेर
कार्यक्रम आयोजक्ः- विप्र फाउंडेशन युवा मंच, बीकानेर

error: Content is protected !!