बारिश से किसानों के खिले चेहरे

सूरजपुरा (शंकर खारोल) 11 जुलाई
कस्बे क्षेत्र में गत रात्रि को तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश रूक रूक हुई।बारिश से किसानों के चेहरे खिले। बारिश के बाद किसानों ने फसल बुवाई तो कर दी। लेकिन गत दिनो से बारिश नही होने से पौधे मुरझाने लगे, मूंग उड़द तिल ज्वार मक्की,बाजरे की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी । तेज हवाओं के साथ बारिश से जनकपुरी में दो नीम के पेड़ उखडकर जमीन पर गिर गए।बिजली लाइन मे फाल्ट हो जाने से रातभर बिजली गुल हुई जो दोपहर बाद लाइनमैन दशरथ नामा के दुरस्त करने बाद शुरू हुई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडा।दिनभर उमस से लोगों को सताया बिजली गुल कोढ मे काज किया।बारिश से गुन्दाली से चण्डाली ग्रेवल मार्ग पर खड्डडो मे पानी भरने से गुजरना दुश्ववार हो गया।

error: Content is protected !!