मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत अक्षय पात्रा संस्थान से किया एमओयू

बीकानेर, 13 जुलाई। शहरी क्षेत्रा की 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले विद्यालयों में तैयार भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्रा संस्थान के साथ एमओयू किया गया है। यह हस्ताक्षर शुक्रवार को जिला कलक्टर डाॅ. एन. के. गुप्ता की मौजूदगी में किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) उमाशंकर किराडू़ ने बताया कि अक्षय पात्रा संस्थान की ओर से अक्षय पात्रा फाउण्डेशन के अध्यक्ष गोविन्द दास ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य रघुपति दास, अमित कस्वां, संत कुमार, भजनराम टाक आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अक्षय पात्रा संस्थान द्वारा जिले की शहरी एवं 20 किलोमीटर परिधि के 161 विद्यालयों व मदरसों में अध्ययनरत 22 हजार 868 विद्यार्थियों को तैयार गर्मा-गर्म मध्याह्न भोजन वितरित किया जाएगा। इन विद्यालयों की सूची सम्बन्धित संस्थान को सौंप दी गई है। एम.ओ.यू. के पश्चात केन्द्रीयकृत रसोईघर संयत्रा की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहा है, मरम्मत एवं अन्य समस्त कार्य पूर्ण होने के पश्चात आगामी एक-दो माह में विद्यालयों में पोषाहार वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जावेगा।

error: Content is protected !!