केंद्र सरकार की योजनाओं पर फील्ड आउट रीच ब्यूरो का प्रचार अभियान शुरू

विशेष जन चेतना कार्यक्रम साफ नियत सही विकास नोखा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शुरू
नोखा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई फील्ड आउट रीच ब्यूरो अजमेर द्वारा केंद्र सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार से बीकानेर के नोखा क्षेत्र मैं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित विशेष जन चेतना कार्यक्रम “साफ नियत सही विकास” शुरू किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुरारी गुप्ता ने बताया कि नोखा क्षेत्र में के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 दिनों तक फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर सघन प्रचार अभियान चलाया जाएगा और ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें उनका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि रोड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके बीच कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभाकर दाधीच ने ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनाने और उनका अपने आस-पास के क्षेत्रों में प्रचार करने का आव्हान किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का समापन चरकड़ा पंचायत के अटल सेवा केंद्र में होगा जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और उपखंड के अधिकारी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।

error: Content is protected !!