अब रीढ़ की हड्डी व डिस्क के दर्द से मिलेगी निजात:डॉक्टर प्रमोद

जेपी हॉस्पिटल विषेसज्ञों ने बताया टिप्स

मंगलवार को जेपी अस्पताल के स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ प्रमोद सैनि व मार्किटिंग विभाग के डिरेक्टर मयंक कंवर ने मुज़फ्फरनगर के एक रेस्टोरेंट में रीड की हड्डी के दर्द व डिस्क के दर्द से परेशान लोगो को राहत दिलाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस समस्या से निजात पाने के उपाय बताए।डॉक्टर प्रमोद सैनी ने कहा कि रीड की हड्डी का दर्द आज आम समस्या बन गई है पीठ के निचले हिस्से में दर्द गर्दन में दर्द , स्कोलियोसिस और डिस्क संबंधी परेशानियां यह सब उम्र बढ़ने, उठने बैठने के तरीके ठीक न होने , चोट या संरचनात्मक समस्याओं के कारण रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचता है जिसके लक्षण पीठ दर्द पैरों में कमजोरी के रूप में सामने आते हैं कभी-कभी मरीज के पैर सुन भी पड़ जाते हैं रीड की हड्डी में दर्द और अपंगता का असर मरीज के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर भी पड़ता है।अपने अनुभव को साझा करते हुए मुजफ्फरनगर के 55 वर्षीय मरीज अवनीश यादव ने बताया कि वह 1992 के स्लिप डिस्क से परेशान थे और उन्होंने परेशानियों का सामना किया चलना फिरना यहां तक कि खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था तब उन्होंने इसका इलाज हॉस्पिटल में कराया आज वह हर दर्द से मुक्ति पा चुका है और अब वह कुशल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसी तरह बिजनौर निवासी सरफराज की किसी दर से परेशान थे उन्होंने भी इस बीमारी का इलाज जेपी अस्पताल में कराया और आज भी स्वस्थ जीवन का आनंद ले रहे हैं वही मुजफ्फरनगर सुजरू निवासी 35 वर्षीय शहजादी भी पीठ के तेज दर्द से परेशान थी यहां तक की चलना फिरना भी मुश्किल हो चला था जिसके बाद उन्होंने जेपी अस्पताल का रुख किया और इस बीमारी के दर्द से निजात पाई डॉक्टर प्रमोद सैनी ने कहा कि अगर सही समय पर इसका पता चल जाए तो बड़ी आसानी से हर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है

error: Content is protected !!