’निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम’ आयोजित

बीकानेर, 17 जुलाई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सादुलगंज में मंगलवार को ’निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम’ के दौरान नौवीं कक्षा की 8 नियमित छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नंदसिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के जय नारायण थे। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार आचार्य ने बताया कि छात्राओं को साइकिल वितरित कर आगे अध्ययन जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। सरिता पिजानी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र व्यास, खींवसिंह सांखला, संतोष रंगा, शान्ति आचार्य, स्नेहलता भादू, रेखा रानी चौधरी, नरेश कुमार, शांता शर्मा तथा बालिकाओं के अभिभावक उपस्थित थे।
—-
बाट-माप सत्यापन शिविर बुधवार को
बीकानेर, 17 जुलाई। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण एवं पदेन सहायक नियंत्रक (विधिक माप विज्ञान) द्वारा बुधवार को वर्ष 2018-19 हेतु बाट माप व अन्य उपकरणों तथा नॉन एटोमेटिक व्हेब्रिज इंस्ट्रूमेंट के सत्यापन पुनर्सत्यापन के लिए नोखा के चाचा नेहरू स्कूल के पीछे शिविर आयोजित किया जाएगा।
उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी ने बताया कि नोखा उपखंड के समस्त व्यापारी अपने बाट, माप व एनडब्ल्यूआई का सत्यापन- पुनर्सत्यापन शिविर में करवा सकते हैं। शिविर के पश्चात सत्यापन से वंचित बाट माप पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

—–
अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक दिवसः विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
बीकानेर, 17 जुलाई। अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव राहुल चौधरी (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की अध्यक्षता में लॉयल पब्लिक स्कूल, घड़सीसर में पैनल अधिवक्ता रूस्तम अली, पीएलवी मो. जरीफ कुरैशी द्वारा शिविर आयोजित किया गया। चौधरी द्वारा यौन अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाएं, विधिक अधिकार व प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक व संवैधानिक अधिकारों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।

विधिक जागरूकता टीम के अधिवक्ता व पीएलवी सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता केदार सारस्वत, गणेश टाक, मुजफ्फर उस्ता, मनोज कुमार सिंह, चतुर्भुज सारस्वत, विजयपाल सिंह शेखावत, मनोज सुरोलिया तथा पैरालीगल वॉलियंटर्स प्रतिमा तिवारी, महबूब अली ने भागीदारी निभाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अहमद अली ने विधिक साक्षरता शिविरों के प्रबंधन में भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!