श्रम विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया

आज दिनांक 17 जुलाई 2018 को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों से एक प्रतिनिधिमंडल मिला जिसमें लगभग साल भर से पेंडिंग पड़ी लोगों की मजदूर डायरी ,शिव शक्ति योजना के तहत भरे गए फार्म बच्चों के छात्रवृत्ति फोरम आदि समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें शहर कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष हसन अली गोरी ने बताया कि लोगों ने साल भर से मजदूर डायरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा रखे हैं परंतु आज तक एक भी डायरी मजदूर लोगों की नहीं मिली है ,,, इसके लिए गरीब मजदूर हर रोज अपनी मजदूरी ख़राब करके श्रम विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, परंतु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ,,, OBC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकबर अली खादी ने बताया कि शिव शक्ति योजना के तहत भरे गए सारे आवेदन पेंडिंग पड़े हैं इस योजना का लाभ किसी भी गरीब आदमी को नहीं मिल रहा है साल भर से फार्म भरे हुए पड़े हैं लेकिन इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिल रहा है इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि लगभग साल भर से हमारे पास कोई स्टाफ नहीं है स्टाफ की कमी होने के कारण यह काम पेंडिंग पड़े हैं,, इस पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महोदय ने कहा यह सरकार की जिम्मेदारी है और इसका जवाब राजस्थान सरकार देगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकबर अली खादी ने चेतावनी दी है अगर 15 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन करेगी जिसकी सारी जवाबदारी श्रम विभाग और जिला प्रशासन की होगी प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओबीसी विभाग शिवकुमार स्वामी ,जिला अध्यक्ष हसन अली गोरी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकबर अली खादी ,जिला महासचिव संतोष देवी परिहार, रज़्ज़ाक गोरी ,लतीफ शाह

error: Content is protected !!