मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम

जाती व पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने छोड़कर केवल आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम है अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इतना ही नही 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी का तोहफा व 75 प्रतिशत अंक प्राप्त या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली केवल सामान्य वर्ग की छात्राओ को 15000 पन्द्रह हजार रुपये एक मुश्त प्रोत्साहन पुरुष्कार योजना के तहत दीये जाएंगे लेकिन 85 व 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति व जन जाती व पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री ना तो स्कूटी दे रही और ना ही प्रोत्साहन पुरुस्कार के 15000 पन्द्रह हजार रुपये दे रही है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि भारत का संविधान गैर बराबरी को समाप्त करने व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग एससी एसटी ओबीसी की आर्थिक व सामाजिक प्रगति के लिए संविधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने नियम बनाये थे मगर वर्तमान में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कूटी वितरण योजना व प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना में साफ और स्पष्ट लिखा कि इस योजना में अनुसूचित जाति जन जाती पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग को छोड़कर इन योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछडे सामान्य वर्ग को लाभ दिया जायेगा । एकता मंच के नेता ने अफ़सोस जाहिर करते हुये बताया कि जब राजस्थान विधानसभा का बजट पेश हुआ जब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2018 -2019 की बजट घोषणा संख्या 133.02.0 में स्पष्ट पेश कर सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी पर बैठाने के लिए नया जाती वर्ग आर्थिक पिछड़ा सामान्य वर्ग बनाकर बजट घोषणा को विधानसभा से पास करवा दिया बडेरा ने अफ़सोस जताया कि राज्य विधानसभा के 33 जिलों से जीतकर आये 200 MLA में से एक भी भाजपाई ,कांग्रेसी, बहुजन समाज पार्टी व अन्य निर्दलीय MLA ने राजस्थान की लाखों अनसूचित जाती व जन जाती पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को इस स्कूटी वितरण योजना व प्रोत्साहन पुरुस्कार पन्द्रह हजार में शामिल करवाने की किसी ने भी पहल नही करके राज्य की 95 प्रतिशत एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग की जनता के साथ भारी विश्वासघात किया है । एकता मंच के नेता ने बताया कि स्कूटी वितरण के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में सरकार समारोह पूर्वक कार्यक्रम करेगी जिसमे प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित केम्प में दस हजार रुपये तक खर्च करने हेतु जिलो के जिला कलेक्टर व शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी व सामान्य वर्ग की आमंत्रित छात्राओ व उनके अभिभावकों के लिए बैठने व जल की माकूल व्यवस्था का भी निर्देश दिया है इस समारोह में भी सामान्य वर्ग के अलावा सभी वर्गों को आमन्त्रित भी करने का उल्लेख तक आदेश में नही है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने राज्य के सभी विधायकों व सांसदों व राज्य सभा के सदस्यों से अपील की है कि मुख्यमंत्री की स्कूटी वितरण व प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना में अनुसूचित जाति व जन जाती पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भी शामिल कर प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनावे इस सदियों से शोषित वर्ग के साथ भेदभाव की घोषणा विधानसभा से पास करवाने से वंचित वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है

error: Content is protected !!