राजस्थान से भाजपा का जाना तय

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 18 जुलाई । गुजरात बड़गांव के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बुधवार को सीसवाली (कालूपुरा) में गणेश मन्दिंर पर दलित समुदाय को सम्बोधित कर टीम राजस्थान से जुड़ने की अपील की । उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने विकास के नाम पर 4 साल कुछ नही किया । रोजगार के नाम पर युवाओं को कुछ नही दिया । उन्होंने कहा कि 2 अप्रेल के बन्द के दौरान दलित व आदिवासी लोगो के साथ बेरहमी से मारपीट की और महिलाओ को भी नही बख्शा जबकि राजस्थान की मुख्यमंत्री एक महिला है उसके बाद भी राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है । और वह मुख्यमंत्री चुप है । उन्होंने कहा 1000 कार्यकर्ता जेलों में बंद है उनको छोड़ा जाए । गांवो में लोगो को सड़क, बिजली, पानी नही मिल रहा है । और विकास की बात की जाती है । में राजस्थान के कई जिलों व गांवो में घुमा हूँ मगर लोगो मूलभूत सुविधाएं भी नही मिल रही है । दलितों को कुचला जा रहा है । उनको दबाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा बहुत खराब तरीके से हारने वाली है । जिस तरह से भाजपा को गुजरात मे पसीना आ गया वही हाल राजस्थान में होने वाला है । सरकारी कार्यलयों में कही डॉक्टर नही तो कही पटवारी नही है । भाजपा फासीवादी ताकत है, संविधान विरोधी है । समय आ गया है अब भाजपा को हटाना पड़ेगा । टीम राजस्थान इंसानियत की बात करती है । भाजपा गाय व धर्म के नाम पर लोगो को लड़ाने का काम करती है । टीम राजस्थान का गठन किया जा रहा है और एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जावेगा । निर्दलीय चुनाव जीते है हमारे चुनाँव में कई पार्टियों ने सहयोग किया है । राजस्थान में कम ही विधयाक होंगे जिनके पास खुद की गाड़ी नही है । उसमे में भी गुजरात से बिना गाड़ी का विधायक हूँ । मै लोगो के साथ चलता हूँ जमीन पर बैठता हु । और राजस्थान की मुख्यमंत्री महलों में रहती है । उन्होंने दलित समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ पहुचने पर लोगो द्बारा स्वागत किया जायेगा । बाबा साहब का संविधान किसी एक व्यक्ति का नही है 130 करोड़ जनता का है । हम सबको इसका आदर करना चाहिए । मेवाणी सीसवाली पहुंचने पर चौथमल बैरवा, प्रभुलाल बैरवा, मुकेश बैरवा, बजरंगलाल बैरवा, मदनलाल बैरवा, नंदकिशोर बैरवा ने फूलमालाओं से स्वागत किया ।

error: Content is protected !!