विकास कार्यो को सूचना तकनीक से घर घर पंहुचाये

कैकडी विधानसभा प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि डाक बंगले में आईटी बैठक को क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा की हर बूथ पर विकास कार्य हुए है जिसके तहत ना केवल सड़को का जाल बिछा है अपितु टांटोती के आईटीआई भवन, सरवाड़ में सम्भाग का सबसे बडा पंचायत समिति भवन, ग्रामीण क्षेत्रो में बीसलपुर पाइपलाइन , पशु चिकित्सालय , अम्बेडकर भवन , सरवाड़ नगरपालिका में अग्निशमक वाहन, केकडी नगरपालिका में लिम्का बुक में रिकॉर्ड करोड़ो के कार्य योजना जैसी कई विकास के कार्यो की गंगा बही है जिसे आईटी के माध्यम से आम जन तक पहुँचा जाना चाहिए। कांग्रेस के द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार का आईटी के माध्यम से करारा जवाब देना होगा एवम आगामी समय मे चुनाव में आईटी की मुख्य भूमिका रहेगी तथा बूथ जीत तो चुनाव जीता और बूथ जीतने हेतु सरकार की योजनाओं व विकास कार्यो को सूचना तकनीक के माध्यम से घर घर पहुचाना होगा।इसी क्रम में 21 जुलाई को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आगमन पर केकडी विधानसभा के सभी मंडलो के आईटी संयोजको को अपनी टीम के साथ जयपुर पहुंचना है।
आईटी जिला प्रभारी अंशुल पोरवाल ने बताया की हमारे क्षेत्र में लाभार्थियों से आप संवाद करते हुए छोटे छोटे वीडियो बनाये एवं व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से उसे वायरल करे ताकि पता चल सके कि भामाशाह योजना, आवास योजना, राजश्री योजना, श्रमिक योजना जैसी कई योजनाओ का भरपूर लाभ आम जनता को मिला है और जितना विकास केकडी विधानसभा में इन चार वर्षों में हुआ उसका 20 प्रतिशत भी विकास पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में नही हुआ।
आईटी जिला सह संयोजक मनोज बैरवा ने ट्विटर उपयोग करने के तरीके एवम, ट्रेंड की जानकारी एवं व्हाट्स एप ब्रॉडकास्टिंग के बारे में आईटी के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी एवम केकडी विधानसभा के सभी मंडलो को शोशल नेटवर्क साइट से जुड़ने एवम शोशल एक्टिविटी में क्षेत्रीय कार्य योजनाओं को अधिक से अधिक शेयर करने का आव्हान किया।बैठक को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास,
शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली , शहर मण्डल आईटी सह संयोजक अनिल राठी ने भी सम्बोधित किया।बैठक में केकड़ी शहर मंडल संयोजक दिनेश वैष्णव,ब्राह्मणी माता मंडल से नवनीत जोशी,गणेश चौकी मण्डल से राकेश शर्मा,बावन माता मंडल से आदित्य शर्मा,वीर सावरकर मंडल से अंकुश जाट व रामप्रसाद
बजरंग मंडल से गुमान गुर्जर
सरवाड़ शहर मंडल से यश लड्डा केकड़ी शहर मण्डल से
, कमल सांखला, दानवीर चौहान, अमन सोनी ,कमल शर्मा , भरत मराठा,अंकुश चौधरी, रामप्रसाद प्रजापत, गुमान गुर्जर, भागचंद जाट, यश लढा, सत्यनारायण गुर्जर, राकेश शर्मा ,ओमनाथ योगी, आदित्य शर्मा , सहित आईटी प्रकोष्ठ के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन अमित शुक्ला ने किया

error: Content is protected !!