‘स्वीप’ के तहत जागरूकता अभियान प्रारम्भ

बीकानेर, 18 जुलाई। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर बुधवार को महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय म­ ‘स्वीप’ के तहत जागरूकता अभियान की शुरूआत हुई। इस दौरान 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाली तथा छात्राओं को मतदाता सूची म­ नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र राठी ने कहा कि लोकतंत्रा म­ मतदान का अत्यंत महत्त्व है। इसम­ भागीदारी निभाने के लिए मतदाता सूची म­ नाम होना अनिवार्य है। इसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति द्वारा प्रपत्रा-6 म­ आवेदन करना जरूरी है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर वाई. बी. माथुर ने प्रपत्रा-6 भरने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे म­ बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने कहा कि यह महत्त्वपूर्ण अभियान है। इसकी सफलता के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने ‘स्वीप’ तथा इस दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे म­ बताया। इस अवसर पर निर्वाचन शाखा के किशन कुमार पुरोहित, डॉ. शमीन्द्र सक्सेना तथा महाविद्यालय स्वीप प्रभारी डॉ. रेवतीरमण झा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेगा के आइइसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।
महाविद्यालय स्तरीय शिविर गुरुवार से
स्वीप के तहत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों म­ चार-चार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनकी शुरूआत गुरुवार से होगी। सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) दिग्विजय सिंह ने बताया कि इसके तहत 19 और 31 जुलाई तथा 10 अगस्त एवं 6 सितम्बर को शिविर आयोजित होंगे। बीकानेर पूर्व का शिविर राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय म­, बीकानेर पश्चिम का बेसिक पीजी कॉलेज म­ आयोजित होगा। इस दौरान प्रत्येक महाविद्यालय म­ बीएलओ मौजूद रह­गे तथा प्रपत्रा-6 भरवाए जाएंगे।
—–

error: Content is protected !!