बैठक आयोजित कर वाल्मीकी समाज का दिया समर्थन

बाड़मेर
नगर परिषद बाड़मेर में सफाई कर्मचारी भर्ती में धांधली व अनियममितताएं
होने के कारण वाल्मीकी समाज में भारी असंतोष व रोष को देखते हुए शुक्रवार
को जटिया समाज के हुनमान मंदिर में समाजसेवी ताराचंद जाटोल व एसी, एसटी
समाज के बुद्धिजीवियों की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में
नगर परिषद सफाई कर्मचारी भर्ती में धांधली व अनियमितताआें को लेकर जटिया
समाज सहित एसी, एसटी समुदाय के लोगों ने वाल्मीकी समाज को समर्थन दिया।
बैठक में समाजसेवी ताराचंद जाटोल ने वाल्मिकी समाज के द्वारा चलाए जा रहे
आंदोलन का समर्थन करने एवं सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन व भरोसा
दिया। वहीं जाटोल ने कहा कि समस्त अनुसूचित जाति व जन जाति समुदाय पूर्ण
सहयोग करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तीव्र करने में भी सहयोग करेगा।
बैठक में समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां ने कहा कि वाल्मीकी समाज के
लोगों को वरीयता देते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाए और नई
भर्ती शुरू की जाए। इस दौरान बैठक में तुलछाराम जाटोल, लीलाराम
सिंगाड़िया, रमेश बडेरा, परमार ललित, नन्दकिशोर खींची, गोपालदास डुलगच्छ,
किशोर परमार, मुलाराम कबाड़ी, सम्पतराज सुंवासिया, कैलाश फुलवारियां,
भंवरलाल सुंवासिया, अशोक बालोटिया, केवलचंद बृजवाल, शंकरलाल गर्ग,
मोहनलाल सोलंकी, किशन बडारिया, कपिल धारू, भैराराम मोसलपुरिया, आदूराम
मेघवाल, रामदास सांगेला, राजूदास भील मौजूद रहे।

error: Content is protected !!